इंदौर में वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, विवाद बढ़ने के बाद सफाई में क्या बोली लड़की?
MP News: बीते दिनों रील शूट करने के लिए लड़की शॉर्ट कपड़े पहनकर सरेआम घूमते नजर आयी थी. उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. लड़की की हरकत से विवाद पैदा हो गया.
Indore Viral Video: आज की युवा पीढ़ी जल्द से जल्द लोकप्रियता चाहती है. युवाओं के नजदीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्दी लोकप्रिय दिलाने का बेहतरीन और सस्ता माध्यम हैं. चंद सेकंड का वीडियो बनाकर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने से रातों रात प्रसिद्धि मिल जाती है. ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है. सोशल मीडिया पर इंदौर का वीडियो धूम मचाये हुए है.
चंद सेकंड का वीडियो पल भर में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आने लगे. बीते दिनों रील शूट करने के लिए एक लड़की शॉर्ट कपड़े में सरेआम घूमते नजर आयी थी. वीडियो में दिख रहा है कि शॉर्ट कपड़े में लड़की सार्वजनिक स्थान पर लोगों की परवाह किये चल रही है. सड़क पर बाइक सवार और राहगीर लड़की को घूरते रहे. रील शूट करने के बाद लड़की का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. वायरल होने के साथ लड़की विवादों में आ गयी. विवाद बढ़ने के बाद लड़की ने सफाई दी है.
इंदौर के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
चंद सेकंड का वीडियो देखते-देखते वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो का संज्ञान लिये बिना नहीं रह से. देखते-देखते रिएक्शन की बाढ़ आ गयी. मूल रूप से सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंट गये. एक धड़े ने लड़की की आजादी का समर्थन किया. उसकी पसंद और नापसंद को निजी मामला बताया. सोशल मीडिया यूजर्स के दूसरे धड़े ने लड़की की हरकत का विरोध किया.
हरकत पर सामने आकर लड़की ने लोगों से मांगी माफी
लड़की पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे. मामला थाने तक पहुंच गया. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी आपत्ति जताई. विवाद बढ़ने के बाद लड़की ने सफाई दी है. उसने हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी. लड़की ने अपनी हरकत पर खेद प्रकट किया है. उसने माना कि वीडियो बनाकर गलत किया है. लड़की ने खुदकुशी करने की भी बात कही. उसने कहा कि समाज में रहकर अमर्यादित करने वाले को जीने का हक नहीं है. लड़की स्वीकार करती है कि सार्वजनिक रूप से वीडियो नहीं बनाना चाहिए था.
ये भी पढ़ें-
'रेपिस्ट को सरेआम दी जाए फांसी, चील-कौवे शव नोंच-नोंच कर खाएं', BJP विधायक उषा ठाकुर की मांग