Indore News: इंदौर में नाबालिग युवती से बात नहीं करना युवक को भारी पड़ गया. ब्वॉयफ्रेंड पर युवती ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पूर्व में दोस्ती थी. घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र में नेहरू स्टेडियम के पास की है. आज सुबह युवती ने सुमित नामक युवक को बात करने के बहाने घर से बाहर बुलाया और धारदार चाकू से तीन चार वार कर घायल कर दिया.
बात बंद होने से युवती थी नाराज
परिजन तत्काल घायल अवस्था में युवक को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे. घायल युवक की हालत खतरे बाहर बताई जा रही है. सुमित के बड़े भाई रोहित ने बताया कि पूर्व में दोनों के बीच दोस्ती थी. लेकिन बाद में किसी अन्य युवक के मुद्दे पर कहासुनी हो गई और दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गई. सुमित ने लड़की से बात करना तक बन्द कर दिया था. बात बन्द होने से युवती नाराज हो गई. उसने कई बार सुमित से बात करने कोशिश की लेकिन सुमित ने इंकार कर दिया.
Jyotiraditya Scindia को भोपाल में मिला बंगला, बने दिग्विजय सिंह के पड़ोसी, कही बड़ी बात
ब्वॉयफ्रेंड को चाकू से किया घायल
नाराज युवती 4 दिन पहले देर रात सुमित के घर पहुंची थी. सुमित ने मिलने से इंकार कर दिया. आज सुबह सुमित को बात करने के बहाने घर से बाहर बुलाया और धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया. डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि युवक युवती में पहले दोस्ती थी. सवेरे बातचीत के दौरान घटना घटित हुई है. घायल का इलाज जारी है और हालत खतरे से बाहर बताई गई है. थाना संयोगितागंज में मामला दर्ज कर लिया गया है और युवती को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
Ujjain Mahakal Corridor: PM नरेंद्र मोदी करेंगे उज्जैन में महाकाल कॉरीडोर का उद्घाटन, जानें किस तरह की है तैयारी