Indore: इंदौर में बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा, तभी फोन पर आया ऐसा मैसेज और तोड़ दी शादी
Dwarkapuri News: इंदौर के द्वारकापुरी में दूल्हा शादी करने के लिए अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. इस दौरान दूल्हे के मोबाइल पर एक मैसेज आया और उसने अपनी शादी तोड़ दी. जानिए क्या कुछ हुआ.
![Indore: इंदौर में बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा, तभी फोन पर आया ऐसा मैसेज और तोड़ दी शादी Indore groom had reached with procession then message came on phone and he broke marriage know what happened then ANN Indore: इंदौर में बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा, तभी फोन पर आया ऐसा मैसेज और तोड़ दी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/eed8a54138c9f4243b6beca1019c0e33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में शादी की खुशियों में उस वक्त खलल पड़ गया जब बारात दुल्हन के घर पहुंची ही थी. ढोल नगाड़े बज रहे थे. बाराती भी धून पर झूमते हुए नजर आ रहे थे. दुल्हन अपने दूल्हे के साथ सात फेरे लेने के लिये तैयार थी. जिसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी. इस दौरान शादी के बीच मोबाईल फोन पर एक मैसेज आया.
मैसेज में क्या था?
दूल्हे सहित उसके परिवार के मोबाइल में दुल्हन की आपत्तिजनक फोटो पहुंच गई. यह देख हर कोई सकते में आ गया. जिसे देखने के बाद नाराज दूल्हे ने शादी तोड़ दी और बारात बिन दुल्हन लिये लौट गया. कुछ देर पहले जहां खुशियों की शहनाइयां बज रही थी. अब वहां सन्नाटा पसर गया. ये मामला थाने थाने जा पहुंचा.
MP News: राज्य में हुई हिंसा की घटना पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- ये हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश
आरोप के खिलाफ केस दर्ज
एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे के अनुसार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बारात मंगलवार को आई थी. उसी दौरान देपालपुर निवासी शुभम जैन और उसके परिवार को दुल्हन की आपत्तिजनक फोटो मिली. जिसके बाद दूल्हा और उसके परिवार ने शादी तोड़ दी और बारात लेकर वहां से रवाना हो गए. पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस ने फोटो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
MP News: जबलपुर में टूरिस्ट से चाकू की नोंक पर लूट की कोशिश, घर लौट कर एसपी को ईमेल से की शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)