इंदौर जीआरपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के 5 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों से जीआरपी ने ट्रेन से चोरी किया गया लाखों रुपये का माल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी सिर्फ महिलाओ के बैग को ही निशाना बना कर कुछ ही देर में फरार हो जाते थे. पुलिस ने इन लोगों के पास से लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने इन चोरों का अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है.


किसे निशाना बनाते चोर


इंदौर जीआरपी को रतलाम और उज्जैन से ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं के द्वारा लगातार चोरी की घटना की शिकायत की जा रही थी. इसके बाद जीआरपी ने जिला पुलिस के सहयोग से एक टीम गठित की. उसी टीम ने एक चार पहिया वाहन के साथ 05 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी चोरी की वारदातों को इस तरह अंजाम देते थे. 


रेलवे एसपी निवेदिता शुक्ला ने बताया कि यह पूरा मामला टोल प्लाजा उज्जैन से जुड़ा हुआ था. गिरफ्तार किए गए आरोपी चोरी करने के लिए पुणे से कार में सवार होकर उज्जैन और रतलाम आते थे. चोरी करने के बाद ये लोग कार से ही फरार हो जाते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजू शेल्के, किशोर परमार, किरण, धीरज वाणी और जयराज परमार है. इन आरोपियों को उज्जैन रोड से जीआरपी ने गिरफ्तार किया. 


पुलिस ने लिया रिमांड पर 


चोरों के इस गैंग से जुड़े लोग चोरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. पकड़े गए आरोपियो से जीआर ने चोरी की दो वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस ने पांचों आरोपीयो को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर अन्य चोरी की घटना का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें


Ratlam News: कटा हुआ गोवंश पाए जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर


MP News: राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जन जागरूकता रैली, जानिए मच्छर से होने वाली इस बीमारी के लक्षण क्या हैं