MP News: इंदौर में रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारियों पर GST टीम का छापा, दुकान और शोरूम बंद करके भागे व्यापारी
Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जीएसटी विभाग ने छापेमारी की. जीएसटी चोरी की आशंका पर विभाग ने छापेमारी की. जीएसटी की रेड से शहर में व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति है.
Indore GST Deaprtment Raid: इंदौर (Indore) में जारी जीएसटी विभाग (Gst Deaprtment) की छापेमारी शुक्रवार को खत्म हुई. ये छापेमारी गुरुवार देर रात से जारी थी. विभाग ने इंदौर के रेडिमेड गारमेंट व्यवसायियों पर ताबड़तोड़ छापे मारे. जीएसटी विभाग ने करीब दर्जन भर से ज्यादा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया है. जानकारी के अनुसार, इंदौर में रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारियों के यहां पर जीएसटी विभाग का छापा पड़ा.
इंदौर में जीएसटी विभाग की छापेमारी
यहां जीएसटी चोरी की आशंका पर जीएसटी विभाग ने दर्जनभर से ज्यादा अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. अफसरों ने यहां ऑनलाइन पेमेंट और बही खाता में लेनदेन की जांच की है. मार्च के पहले जीएसटी विभाग बड़ी कार्रवाई कर रहा है. जीएसटी विभाग की कार्रवाई के चलते रेडीमेड गारमेंट सहित अन्य व्यापारी सहमे हुए हैं. अफसर संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहे हैं. इंदौर में जीएसटी विभाग ने मार्च आने के पहले अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं.
दुकानदार दुकानों और शोरूम पर ताले जड़कर भागे
जीएसटी विभाग के अफसरों ने इंदौर में रेडिमेड गारमेंट कॉम्प्लेक्स, राजबाड़ा इत्यादि इलाकों में सघन सर्वे किया. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर विभाग ने करीब चैबीस घंटे की कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि छापा मारने की जानकारी मिलते ही कई दुकानदार दुकानों और शोरूम पर ताले जड़कर भाग गए थे. वहीं कई व्यापारी सर्वे से पहले ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर चुके थे, लेकिन फिर भी जीएसटी विभाग ने दर्जनभर से ज्यादा शोरूम और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया.
जीएसटी विभाग को अंदेशा है कि व्यवसायियों द्वारा करीब चार से पांच फीसदी कर की चोरी की जा रही थी. सर्वे में विभाग के अफसरों ने प्रतिष्ठानों से कई अहम दस्तावेज और फाइलें जब्त की हैं, जिनकी सघन जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kamal Nath Meets Sonia Gandhi: कमलनाथ ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, क्या राज्यसभा जाने की कर रहे तैयारी?