Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में बढ़ रहे अपराधों और अपराधियों के बुलंद हौसलों को खाक करने के लिए गुंडा अभियान की सबसे पहले शुरूआत इंदौर पुलिस द्वारा की गई थी. गुंडा अभियान के अंतर्गत अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लिस्टेड और कुख्यात अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें गिरा दिया.
इंदौर पुलिस और नगर निगम ने की संयुक्त कार्यवाही
दरअसल कुछ समय से गुंडा अभियान की कार्यवाही पर विराम लगने के बाद एक बार फिर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए शहर में गुंडा अभियान की शुरूआत कर दी गई है. गुंडा अभियान की शुरूआत करते हुए फिर आज इंदौर पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मल्हार गंज थाना क्षेत्र के लिस्टेड और कुख्यात अपराधी अंचल अवस्थी के शंकर नगर जिंसी में स्तिथ अवैध घर पर बुलडोजर चला दिया.
काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत
मल्हार गंज थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के कुख्यात और लिस्टेड बदमाश अंचल अवस्थी जिस पर अड़ीबाजी, अवैध वसूली, अवैध फायर आर्म्स जैसे गंभीर मामले दर्ज है. कुख्यात बदमाश अंचल अवस्थी अपनी दबंगई के चलते लगातार अपराधिक घटनाओ का अंजाम दे रहा था. साथ ही आस- पास के शहरवासियों को भी डराता धमकाता रहता था. इसकी शिकायत कई बार शहरवासियों द्वारा पुलिस को की गई थी. इसके बाद पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को बदमाश अंचल अवस्थी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए घर को जमींदोज कर दिया. कार्यवाही के दौरान नगर निगम के अमले सहित दो थानों की पुलिस बल मौके पर मौजूद थी.