Watch: 30 यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से टला खौफनाक हादसा
Indore News: इंदौर में चलती बस बीच सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस में करीब 30 लोग सेवार थे. आग लगने के बाद बस यात्रियों में हड़कंप मच गया. अगलगी का शिकार हुई बस यादव ट्रेवेल्स की बताई जा रही है.
![Watch: 30 यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से टला खौफनाक हादसा Indore Harda bus caught fire on road with 30 Passengers on Board no casualty reported Viral Video ANN Watch: 30 यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से टला खौफनाक हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/7ec4de34e35530308dacc8b602d2907e1682247417416211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire in Indore Bus: हरदा से इंदौर आ रही यात्री बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. नौलखा के पास बस धू-धू कर जलने लगी. गनीमत रही कि ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. बस से ड्राइवर और कंडक्टर ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला. सुरक्षित बाहर निकलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल ने आग पर काबू पाया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुआ.
बीच सड़क चलती बस में लगी आग
अगलगी का शिकार हुई बस यादव ट्रेवेल्स की बताई जा रही है. हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते वक्त बस का कंडक्टर आग की चपेट में आकर झुलस गया. बीच सड़क आग की चपेट में आई बस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बस में आग लगने के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है.
हरदा से इंदौर आ रही #बस में #शार्टसर्किट से लगी #आग, 25- से 30 #यात्री बस में थे सवार. आग की चपेट में आया बस का #कंडक्टर. #दमकल ने पाया आग पर काबू @abplive@ABPNews @fire @indore pic.twitter.com/JSaix5RDXp
— firoz khan (@firozkhan911) April 23, 2023
PM Modi Rewa Visit: पीएम नरेंद्र मोदी कल आएंगे रीवा, 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)