Swine flu in Indore : इंदौर में स्वाइन फ्लू के केस के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों से कहा- पैनिक न हों
MP News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार लोगों को स्वाइन फ्लू को लेकर सावधानी रखें. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराना नहीं चाहिए और लक्षण आने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर (Indore) शहर में कोरोना (CORONA) के बाद अब स्वाइन फ्लू (Swine Flu)ने दस्तक दे दी है. शहर में पिछले 10 दिनों में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज मिले हैं. स्वाइन फ्लू के इन तीनों मरीजों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी फ्लू को स्वाइन फ्लू समझकर पैनिक न हो जाएं.
स्वास्थ्य विभाग का क्या कहना है
इंदौर में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज ने मौसमी बीमारियां भी बढ़ा दी हैं. शहर में सर्दी खांसी और बुखार जैसी बीमारियों के साथ ही स्वाइन फ्लू और चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारी भी पैर पसार रही हैं. लोग की लंबी कतारें सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिकों पर दिखने लगी है. शहर में बढ़ती बीमारियों को संभालने में स्वस्थ विभाग लगा हुआ है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार लोगों को स्वाइन फ्लू को लेकर सावधानी रखें. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराना नहीं चाहिए और लक्षण आने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. बता दें कि इससे पहले 2019 में शहर में स्वाइन फ्लू फैला था. उस साल शहर में 720 लोगों में स्वाइन फ्लू पाया गया था. इससे 165 लोगों की मौत हुई थी. इसके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.
यह भी पढ़ें
Unique Wedding: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक ही बग्घी पर सवार होकरे निकले हिंदू और मुस्लिम दूल्हे