इंदौर में हर चौथा युवा प्री-डायबिटिक, पुरुषों की संख्या ज्यादा, हेल्थ सर्वे में बड़ा खुलासा
Indore Health Survey: यह चौंकाने वाले नतीजे इंदौर के बीते दो साल में किए गए स्वास्थ्य सर्वे में सामने आए हैं. दुनिया का सबसे बड़ा सर्वे 30,000 युवाओं सहित शहर भर में 2.5 लाख से अधिक लोगों पर किया गया था.
Indore Health Survey: इंदौर के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में पता चला है कि इंदौर में 40 प्रतिशत युवाओं में हाई कोलेस्ट्रॉल है, जिससे उन्हें हृदय रोग का खतरा है जबकि 7.34 प्रतिशत को थायराइड की समस्या है. लगभग दो प्रतिशत में क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ा हुआ है. 10 प्रतिशत से अधिक को उच्च एसजीपीटी स्तर के साथ लीवर की बीमारी का खतरा है और 34 प्रतिशत लोग बीपी की समस्याओं से पीड़ित हैं.
इंदौर में हाल ही में किए गए एक स्वास्थ्य सर्वेक्षण से पता चला है कि 18 से 30 वर्ष की आयु के बीच हर चौथा युवा प्री-डायबिटिक स्टेज में है.
प्री-डायबटिक लोगों में पुरुषों की संख्या ज्यादा
सर्वे करने वालीं डॉ. विनीता कोठारी के अनुसार इंदौर के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 2.5 लाख लोगों पर 28 लाख से अधिक परीक्षण किए गए, जिनमें वे लोग भी शामिल थे जो खुद को स्वस्थ मानते थे. सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि सर्वे में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या अधिक थी.
एमपी सेवा संकल्प, सेंट्रल लैब, रेड क्रॉस सोसाइटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किये गए इस सर्वेक्षण को दुनिया का सबसे बड़ा प्रिवेंटिव हेल्थ केयर सर्वे कहा जा सकता है. कैंसर सर्जन डॉ. अरुण अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि खराब जीवनशैली कैंसर के मरीज बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हम अब पूरे एमपी में 10 लाख से ज़्यादा लोगों की जांच करने जा रहे हैं.
दो साल तक लगातार जांच के बाद ये निष्कर्ष सामने आए हैं
इंदौर में 30,000 लोगों में से 2.5 लाख लोगों में से हर चौथा युवा प्री-डायबिटीज स्टेज में पाया गया है. साथ ही इंदौर में 7.34 प्रतिशत युवाओं को थायराइड की समस्या है. करीब दो प्रतिशत लोगों में क्रिएटिनिन का स्तर अधिक है. जांच में पता चला है कि इंदौर में 10 प्रतिशत से अधिक युवा लीवर की बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं, उनका एसजीपीटी स्तर अधिक पाया गया है.
39.50 प्रतिशत लोगों में कोलेस्ट्रॉल अधिक है. इंदौर में 34 प्रतिशत लोगों को रक्तचाप की समस्या है, युवाओं का बॉडी मास इंडेक्स या बीएमआई स्तर 33.5 प्रतिशत अधिक पाया गया है और करीब 18 प्रतिशत युवा मोटापे से ग्रस्त पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: PSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट की जबलपुर में हत्या, रास्ता रोक कर बदमाशों ने मारा चाकू