इंदौर में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली लोगों को राहत, जानें कब आएगा मानसून?
Indore Weather: इंदौर में लंबे इंतजार के बाद सुबह हुई तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली है. खेत जुताई करने वाले किसानों को फायदा होगा. मानसून कुछ दिनों में आ सकता है.
MP Monsoon 2024 Update: इंदौर में जिसका इंतजार था आखिरकार लंबे समय के बाद वह बारिश देखने को मिला, जहां आज सुबह धूप खिल रही थी तो वहीं 10:00 के बाद बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया था और 11:00 तक शहर पानी से तरबतर हो गया. इंदौर के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हुई और सड़क के पानी से लबालब भर गई.
अभी इंदौर में मानसून आने में देरी है और करीब तीन से चार दिन का वक्त अभी और लग सकता है. वहीं प्री मानसून एक्टिविटी की बात करें तो कल शाम को इंदौर में तेज हवाओं का दौर चला था उसके बाद तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया.
हुई तेज बारिश
वहीं आज सुबह जब धूप खिली तो ऐसा नहीं लग रहा था की बारिश होगी लेकिन 10:00 बजते बजते बादलों ने इंदौर के आसमान पर अपना डेरा जमा लिया और तकरीबन 1 घंटे बाद यानी 11:00 बजे के आसपास तेज बारिश शुरू हो गई.
गर्मी से ली राहत की सांस
तेज बारिश का यह सिलसिला करीब आधा घंटे तक चला और इस दौरान जिन लोगों को ऑफिस जाना था वे बिना तैयारी के ही निकले थे, इसलिए बारिश में लोग भी गए और दो पहिया वाहन चालक अपने लिए सर छुपाने की जगह ढूंढते रहे. बारिश होने के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है और तापमान में भी गिरावट देखी गई हालांकि उमस ने लोगों को परेशान जरूर किया.
किसानों को होगा फायदा
किसानों के लिहाज से बात करें तो अभी बनी का समय है और किसान फसलों को बोने की तैयारी कर रहा है. खेत जुताई के दौरान हो रही बारिश से किसानों को थोड़ा फायदा होगा. मध्य प्रदेश में मानसून लगभग प्रवेश कर चुका है और कल भोपाल में भी रात को जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा सीहोर और देवास के आसपास के क्षेत्र में भी बारिश देखने को मिली. वहीं इंदौर संभाग की बात करें तो इंदौर संभाग के खंडवा खरगोन बुरहानपुर क्षेत्र में भी बारिश की खबरें हैं.
इंदौर कमिश्नर ने दे दिए निर्देश
बारिश के पहले इंदौर नगर निगम भी अपनी तैयारी को करने में जुटा है और नदी नालों की सफाई की जा रही है ताकि जल जमाव ज्यादा ना हो इंदौर कमिश्नर ने नगर निगम कंट्रोल रूम पर निर्देश दे दिए हैं कि लोगों की समस्याओं को तुरंत सुना जाए और उनका समाधान भी किया जाए. जल्द ही कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया जाएगा जिस पर लोग बारिश से जुड़ी समस्याओं को बता सकेंगे ताकि तुरंत ही लोगों को राहत प्रदान की जा सके.
ये भी पढ़ें: MP Monsoon: इंतजार की घड़ियां खत्म, मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, जल्द शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर