Indore Rains Update: इंदौर जिले में भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. वहीं, यशवंत सागर डैम का एक गेट खोला गया है. दरअसल, इंदौर में पिछले 24 घंटों में 5.5 इंच से अधिक बारिश हुई है, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है. रात 8.30 तक पूरब में 3.5 इंच और पश्चिम क्षेत्र में 5.5 इंच बारिश दर्ज की गई है.


भारी बारिश के कारण जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा, यशवंत सागर डैम का एक गेट खोला गया है ताकि पानी का बहाव नियंत्रित किया जा सके. शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है. 


सड़कों पर भारी जलजमाव
सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयारी की है.




लोगों को घर तक पहुंचने में हुई परेशानी
इंदौर शहर में शुक्रवार रात 8.30 बजे तक 5.5 इंच बारिश हुई है, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूरब में 3.5 इंच और पश्चिम क्षेत्र में 5.5 इंच बारिश हुई है. यशवंत सागर डैम का एक गेट खोला गया है ताकि पानी का बहाव नियंत्रित किया जा सके. शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है. विजय नगर, रसोमा, एबी रोड, खजराना, रिंग रोड सहित पूरे शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. 


इंदौर प्रशासन लगातार कर रहा मॉनिटरिंग
सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर निगम कंट्रोल रूम पहुंचे थे और शहर के विभिन्न क्षेत्र की स्थिति को लेकर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की. उनके साथ एडिशनल कमिश्नर अभय राजनांदगांव कर एवं मनोज पाठक भी थे. अत्यधिक बारिश के चलते इंदौर में 24 अगस्त को आंगनवाड़ी और विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. 


कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए यह निर्णय लिया है. शनिवार 24 अगस्त को इंदौर जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक अवकाश रहेगा. 


विजयनगर थाना प्रभारी के कक्ष में घुसा पानी
इंदौर में भारी बारिश के कारण विजयनगर थाने में पानी घुस गया है, जिससे थाना प्रभारी के कक्ष सहित अन्य कमरों में पानी भर गया है. पानी के कारण थाने के कई कमरों में जलभराव हो गया है, जिसमें थाना प्रभारी का कक्ष, रिकॉर्ड रूम और अन्य दफ्तर शामिल हैं. 


पानी में कई दस्तावेज खराब
पुलिसकर्मियों ने बताया कि पानी के कारण कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और उपकरण खराब हो गए हैं. पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पानी को निकालने के लिए टीमें लगाई हैं और क्षतिग्रस्त दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखा है. इस घटना के कारण थाने का कामकाज प्रभावित हुआ है.


इंदौर की सड़कों पर तैरती गाड़ियां
आफत की बारिश के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी बात भी लिख रहे हैं. एक शख्स पुष्पक मीणा ने लिखा, "कुछ घंटों की बारिश और इंदौर की सड़कों पर पानी का सैलाब. जल निकासी की ऐसी व्यवस्था कि सड़कों ने खुद को तालाब में बदल लिया है. BRTS में गाड़ियां नहीं, बल्कि मानो नावें तैर रही हैं, और थानों में पानी ऐसा घुसा है जैसे वहां से खुद ही FIR दर्ज कराने आया हो."