Indore Heritage Train: देश के सबसे साफ शहरों में शुमार इंदौर में हेरिटेज ट्रेन को दोबारा शुरू किया जा रहा है. इसको चलाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. इस हेरिटेज ट्रेन के दोबारा शुरू होने से पर्यटक इंदौर के आसपास की जगहों को आसानी से घूम सकेंगे. रेलवे मंडल द्वारा इस ट्रेन को चलाने के लिए एक लंबी कवायद की गई थी, इस लंबी प्रक्रिया के बाद अब आखिरकार इस ट्रेन को शुरू कर दिया गया है. ये ट्रेन कालाकुंड से पातालपानी के बीच हफ्ते में दो बार चलेगी. 


इंदौर में इस हेरिटेज ट्रेन के चलने से पर्यटक आसपास के नेचुरल खूबसूरती को निहार सकेंगे. इस ट्रेन को चलाने के लिए पिछले कुछ समय से लगातार मांग की जा रही थी. 26 अगस्त को हर शनिवार और रविवार से ये ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के वादियों में ट्रेन दौड़ेगी. यह ट्रेन शनिवार (26 अगस्त) को सुबह 11.05 पर पहली ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन के रवाने होने से पहले यात्रियों ने इंजन और बोगियों पर चढ़कर खूब सेल्फी ली. 


यात्री कीचड़ में घुस कर पहुंचे स्टेशन


इस दौरान यात्रियों को पातालपानी स्टेशन तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दरअसल चौरड़िया गांव से स्टेशन तक जाने वाले रास्ते की हालात खस्ता है, बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ है. यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.  


बता दें, ये हेरिटेज ट्रे पहले महू से कालाकुंड तक चलाई जाती थी, जिसे इस साल रेलवे ने पातालपानी से चलाने का फैसला किया है. यही वजह है कि इंदौर से आने वाले पर्यटकों को महू से पातालपानी तक जाने के लिए सड़क मार्ग से जाना पड़ा. 


नान एसी का 20 रुपये है किराया


इस हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत रतलाम रेलवे मंडल ने की है. शुरुआती दौर में इस ट्रेन के जनरल बोगी यानि नान एसी में सफर करने के लिए 20 रुपये का टिकट लेना होगा. इसके अलावा प्रीमियम कैटेगरी में यानि एसी कोच में सफर करने के लिए 265 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है. टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या टिकट विंडो से भी लिया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज प्रदेश की लाडली बहनों को दे सकते हैं राखी गिफ्ट, भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने डायवर्ट किया रूट, जानें