Indore Hit and Run Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां घर के बाहर दो लड़कियां रंगोली बना रही थीं, जब एक अनियंत्रित हाई स्पीड कार ने उन्हें कुचल दिया. हादसे का शिकार हुई लड़कियों में एक 19 साल की है जबकि एक 13 साल की बच्ची है. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बड़ी बहन की हालत स्थिर है लेकिन छोटी बहन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 


डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा ने बताया कि इंदौर के जयभवानी नगर में दो लड़कियां अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं, उसी दौरान एक कार चालक तेज गति से आया और लड़कियों को कुचल दिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. कार का नंबर MP 09 ZW 7287 है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. 


कार मालिक का नाम तुषार अग्रवाल है जो कि हुकुमचंद कॉलोनी का रहने वाला है. वह मौके से फरार हो गया था, लेकिन खोजबीन के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. 


घर में घुस गई थी अनियंत्रित कार
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जयभवानी नगर मेन रोड पर हाई स्पीड कार एक घर में जाकर घुस गई थी. घटना के समय मकान में कई लोग मौजूद थे, लेकिन हादसे का शिकार दो लड़कियां हुईं जिन्हें गंभीर चोटें आईं. 


बच्चियों को कार के नीचे से निकाला गया
मामला एरोड्रम थाना इलाके का है. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद बच्चियों को कार के नीचे से निकाला गया. घटना से लोगों में आक्रोश था. गुस्साए लोगों ने कार पलट दी और चक्काजाम कर नारेबाजी करने लगे. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत कराया. 


यह भी पढ़ें: जबलपुर में चाकू की नोक पर 22 साल की स्कूल टीचर से रेप, महिला ने जहर खाकर दी जान