NHAI Toll Rate: इंदौर में सफर करना पड़ेगा महंगा, NHAI ने टोल टैक्स के रेट में की बढ़ोतरी, जानें नए रेट
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स के रेट में 1 अप्रैल से बढ़ोतरी कर रहा है. जिसके चलते देवास ब्यवारा या इंदौर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को अब सफर करना महंगा पड़ेगा.
New Tax Rates: देवास ब्यवारा या इंदौर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को अब एक अप्रैल से सफर करना महंगा पड़ेगा. क्योंकि एनएचएआई की ओर से लगने वाले टोल टैक्स के रेट में बढ़ोतरी की जा रही है. बता दें कि इस रूट पर करीब 6 टोल पड़ते हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए टोल रेट की घोषणा कर दी है. जिसके चलते सफर करने वाले यात्रियों को नए रेट के हिसाब से टोल देना होगा.
अभी एनएचएआई ने इंदौर-अहमदाबाद, इंदौर-देवास और देवास-ब्यावरा के बीच सफर महंगा करने की घोषणा की है. जो 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. हालांकि इंदौर-देवास रूट पर उन कार चालकों को राहत रहेगी जो एबी रोड के मांगलिया स्थित टोल से गुजरते है. यहां कार या जीप से सफर करने पर एक तरफ की ट्रिप के लिए रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि बस या ट्रक के लिए 5 रुपए टोल बढ़ाकर 60 रुपए से 65 रुपए कर दिया है. अब इंदौर-देवास बायपास पर बने नए टोल पर कार के 65 रुपए लगेंगे और बस या ट्रक को 220 रुपए चुकाने होंगे जो पहले 210 रुपए दिया करते थे.
ये हैं नई दरें
एनएचएआई ने दत्तीगांव टोल नाके पर कार या जीप के लिए मामूली 5 रुपए टोल बढ़ाया है. जिससे अब 135 से बढ़कर 140 रुपए देना होंगे. लेकिन यहां भी ट्रक या बस के लिए 20 रुपए बढ़ाए गए हैं. जिसके चलते 420 रुपए देने वालों को अब 445 रुपए देना होंगे. वहीं बात करें अगर इंदौर से अहमदाबाद मार्ग पर पड़ने वाले मेहतवाड़ा टोल नाके की तो यहां कार के लिए अब तक 150 रुपए टोल देना होता था जिसे अब 10 रुपए बढ़ाकर 160 रुपए कर दिया गया है. वहीं ट्रक और बस के रेट में 25 रुपए की बढ़ोतरी कर 480 से बढ़ाकर 505 रुपए लिए जाएंगे. अगर यात्री देवास से आगे ब्यावरा जाने के लिए सफर करते हैं तो उन्हे भी छपरा और रोजवास दोनों टोल पर 5-5 रुपए बढ़ाकर देने पड़ेंगे. कुल मिलाकर दोनों टोल पर कार को 235 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.
बता दें कि यह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से जारी किए गए नए रेट 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लागू होंगे. वहीं आने वाली जुलाई माह में इंदौर-खलघाट टोल की दरें भी बढ़ाई जाएंगी. वहीं अक्टूबर में इंदौर-उज्जैन दरें बदली जाती हैं उसमे भी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Chambal News: चंबल की बदलेगी पहचान, बीहड़ नहीं इस खास मिठाई से इलाके को पहचानेंगे लोग, दुबई में होगी ब्रांडिंग