Indore: इंदौर में सड़क निर्माण में बाधा बन रहा था मंदिर-मस्जिद का हिस्सा, फिर जो फैसला हुआ उसकी हो रही तारीफ
हिंदुओं और मुसलमानों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण में बाधा बन रहे धार्मिक स्थलों के हिस्से को हटाने का फैसला किया है.
Indore News: इंदौर शहर को साफ सफाई (Cleanliness) के लिए पूरे देश भर में जाना जाता है. सफलता लोगों, नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से मिली है. स्वच्छता में पहचान बनानेवाले इंदौर की जनता ने अब अनोखा काम करने का फैसला किया है. फैसले की सराहना हर कोई करते नहीं थक रहा. इंदौर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत कई सड़कों का निर्माण (Road Construction) किया जा रहा है.
सड़क निर्माण कार्य में कई धार्मिक स्थल बाधा बन रहे हैं. हटाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कुछ समय दिया गया है. सिलावटपुरा की मस्जिद (Silawatpura Masjid) का 20 फीट हिस्सा भी स्मार्ट सिटी के दायरे में आ रहा है. सड़क निर्माण में बाधा बन रहे हिस्से को मस्जिद कमेटी ने आपसी समन्वय से हटाने का काम खुद शुरू कर दिया है.
पहली बार मस्जिद का हिस्सा शहर हित के लिए हटाने पर सहमति
शहर का पहला ऐसा मामला है जब किसी मस्जिद का हिस्सा शहर हित के लिए कमेटी के सदस्यों ने दिया है. हिस्से को आने वाले 1 महीने में हटाकर नगर निगम को सौंप दिया जाएगा. मस्जिद कमेटी के पहल की इंदौर वासी और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने जमकर तारीफ की है. बुधवार को प्रतिभा पाल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा गणपति चौराहा (Bada Ganpati Crossroad) से कृष्णपुरा छत्री (Krishna Pura Chhatri) तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया. सड़क चौड़ीकरण में बड़ा गणपति मंदिर के प्रवेश द्वार बाधा बन रहा है. इस सिलसिले में मंदिर के शास्त्री दधीच परिवार से चर्चा की गई.
बड़ा गणपति मंदिर के प्रवेश द्वार का हिस्सा भी किया जाएगा शिफ्ट
चर्चा में दाधीच परिवार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क चौड़ीकरण में बड़ा गणपति मंदिर के प्रवेश द्वार का बाधक हिस्सा पीछे शिफ्ट करने पर सहमति दे दी है. बाधक बने हिस्से को शिफ्ट करने का काम 25 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा. बड़ा गणपति मंदिर के आगे व्यास मंदिर प्रबंधन भी सड़क चौड़ीकरण में बाधक हिस्सा हटाने पर सहमति दी है. सत्यनारायण मंदिर और बजरंगबली मंदिर के पुजारियों ने भी चर्चा में शहर हित की खातिर मंदिर के बाधक हिस्सा हटाने की सहमति दी. बता दें कि इंदौर को स्मार्ट शहर (Smart City) बनाने के लिए प्रशासन अन्य धार्मिक समितियों से आपसी मेलजोल से बाधित निर्माण को हटाने के प्रयास कर रहा है और प्रयास में प्रशासन को सफलता भी मिलती दिखाई दे रही है.
MP News: अरुण यादव की सोनिया गांधी से मुलाकात पर नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी, जानिए क्या बोले?