MP Latest News: देश में पलायन कोई नई बात नहीं है. सुविधाओं के अभाव के कारण कई बार लोग पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां लोगों ने परेशान होकर पलायन को लेकर एडीएम से शिकायत की है.


इंदौर विकास प्राधिकरण स्कीम नंबर 94 के हिंदू परिवारों का आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों से परेशान होकर अपने घरों से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. एडीएम को ज्ञापन देने आई महिलाओं ने कहा, "हम लोगों को विशेष समुदाय के लोगों ने इतना परेशान कर दिया है कि हमारा जीना मुश्किल है. विशेष समुदाय के लोग हमसे गुंडागर्दी करते हैं और हम लोगों को खाना पीना दूभर है. अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम सभी लोग अपने घरों से पलायन कर देंगे."


स्थानीय पार्षद पर साथ न देने के आरोप
लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पार्षद शेख अलीम का हमें कोई सपोर्ट नहीं है. वे केवल विशेष समुदाय के लोगों की बात सुनते हैं. महिलाओं न कहा कि हमने विधायक, पुलिस थाने सभी जगह शिकायत कर दी है. लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही है. लोगों ने बताया कि उन्होंने मौखिक रूप से शिकायत करने की बात कही है, अभी तक किसी मामले में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं का भरोसा दिया गया है.


एडीएम ने दी यह जानकारी
इधर मामले में इंदौर ADM सपना लोवंशी ने मीडिया को बताया कि जो लोग शिकायत लेकर आये थे उनका कहना है कि उनके घरों के पीछे अतिक्रमण करके कुछ लोग रह रहे हैं जो वहां पर आए दिन परेशानी खड़ी करते हैं और रहवासियों के आने-जाने में कई तरह की समस्याएं पैदा करते हैं. मामले में ज्ञापन ले लिया गया है और उचित कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- MP Weather: एमपी में मानसून पड़ा सुस्त, IMD ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट