(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: इंदौर के गरबा पंडाल में हिंदू संगठन ने हटवाई गैर हिंदू की दुकान, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
Shardiya Navratri: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने सुरक्षा के लिहाज से गरबा पांडाल में पहुंचने वालों के आईडी कार्ड की जांच के बाद ही प्रवेश देने की बात कही है. जिसके बाद कई पंडालों में कार्रवाई भी की गई.
Indore News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की हाईटेक शहर इंदौर (Indore) में इन दिनों गरबो की धूम देखी जा रही है. इसी बीच इस साल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री द्वारा सुरक्षा के लिहाज से एक आदेश जारी किया था. जिसमें उन्होंने गरबा पांडाल में पहुंचने वालों के आईडी कार्ड की जांच के बाद ही प्रवेश देने की बात कही थी ताकि शरारती तत्व गरबा पांडालों में प्रवेश ना कर सके. इधर, गृहमंत्री के निर्देश के बाद इंदौर में पंढरीनाथ, रावजी बाजार और खजराना थाना क्षेत्र में कार्रवाई के बाद शरारती युवकों पर कार्रवाई की गई.
मेले में दुकानदारों की भी हुई चेकिंग
इधर, दूसरी ओर बजरंग दल ने गैर हिंदुओं को प्रवेश को लेकर जिस तरह से मोर्चा खोला है उसके बाद अब हिंदू जागरण मंच ने भी खोला मोर्चा खोल दिया है. इसी के चलते इंदौर के बिजासन मंदिर पर लगने वाले मेले में लगी दुकान संचालकों के भी आईडी कार्ड चेक किये गए. चेकिंग के दौरान एक दुकान संचालक गैर हिंदू निकला जिसके बाद हिंदू जागरण मंच ने गैर हिंदू दुकान संचालक चेतावनी देकर जल्द सामान समेटकर भाग जाने को कहा. बड़ी संख्या में पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को देखते हुए गैर हिंदू शख्स ने अपनी दुकान का सामान समेट मेले में से दुकान हटा ली और मौके से रवाना हो गया.
MP News: मां भद्रकाली बिजासन मंदिर में बाबा ने ली तीन दिन की भू-समाधि,अष्टमी पर बाहर निकलने का दावा
बता दें कि इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजासन मंदिर आता है. फिलहाल, इस मामले को लेकर शहर भर में चर्चा गरम है वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई शिकायतकर्ता उनके पास ऐसी कोई शिकायत लेकर आता है तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने की कुछ युवकों पर कार्रवाई
वहीं हिंदू संगठनों द्वारा गरबा पांडालो में की जा रही कार्रवाई को लेकर डीसीपी इंटेलिजेंस विंग रजत सकलेचा ने कहा कि हमने सभी आयोजकों को कहा है कि वो बिना आईडी कार्ड के प्रवेश मामले में तत्काल पुलिस से संपर्क करें वही पुलिस आयोजको और संगठनों द्वारा की जाने वाली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर रही है. साथ ही पकडे़ गए युवकों से पुलिस पूछताछ करती है. इधर, हिंदू संगठनो से जुडें लोगों द्वारा मारपीट जैसी शिकायत पर भी पुलिस ने आश्वस्त किया है ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई करेगी.इधर, बिजासन क्षेत्र में गैर हिंदू की दुकान हटवाने के मामले में डीसीपी इंटिलिजेंस विंग रजत सकलेचा ने कहा कि यदि दुकान संचालक शिकायत करता है तो दुकान हटाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
Singrauli News: सिंगरौली जेल में बंद कैदी ने जीता पार्षद का चुनाव, लोग बोले- 'रॉबिन हुड'