Indore : समान नागरिक संहिता कानून (UCC) पर पूरे देश में चर्चा हो रही है. इस कानून पर कई संगठन पूरे देश से समर्थन जुटाने में लगे हैं. इंदौर (Indore) में हिंदू संस्कृति मंच (Hindu Sanskriti Manch) ने बुधवार (26 जुलाई) को बड़ा गणपति चौराहा से एमजी रोड तक विशाल मानव श्रृंखला बनाई, जहां साधु संत की मौजूदगी में हुए इस आयोजन के जरिए समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने को लेकर समर्थन जुटाया गया. सभी ने एक स्वर से एक देश, एक कानून, एक संविधान की बात की. 


यूसीसी को लागू करने को लेकर पूरे से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कई मुस्लिम और आदिवासी संगठनों ने यूसीसी को लेकर अपनी चिंता जताई है. वहीं इंदौर में हिंदू संस्कृति रक्षा मंच ने यूसीसी के समर्थन के लिए पहल की है. मंच द्वारा संत समाज की गौरवशाली उपस्थिति में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ा गणपति चौराहा से एमजी रोड तक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई. मानव श्रृंखला का यह कार्यक्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हिंदू संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक अमरदीप मौर्य के नेतृत्व में हुआ. बड़ी संख्या में लोग यहां जुटे और समान नागरिक संहिता का समर्थन किया.


कार्यक्रम में शामिल रहे बीजेपी के नेता और पदाधिकारी


मानव श्रृंखला बनाने के पहले बड़ा गणपति चौराहा पर हिंदू संस्कृति रक्षा मंच से जुड़े कार्यकर्ता इकट्ठा हुए, यहां उन्होंने समान नागरिक संहिता को लेकर आम लोगों से समर्थन करने का आह्वान किया. मानव श्रृंखला में बीजेपी के भी कई नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. हिंदू संस्कृति रक्षा मंच द्वारा एक देश एक विधान को लेकर केंद्र सरकार के यूसीसी लागू करने के प्रस्ताव के लिए समर्थन हासिल किया जा रहा है. इसी कड़ी में ये मानव श्रृंखला बनाई गई है.


हिंदू मंच यूसीसी पर समर्थन पाने के लिए आयोजित करेगा कार्यक्रम


यूसीसी के पक्ष में समर्थन हासिल करने के लिए हिंदू संस्कृति रक्षा मंच द्वारा मानव श्रृंखला के अतिरिक्त अन्य कई आयोजन किए जा रहे हैं. यूसीसी को लेकर एक राय बनाने के लिए युवाओं, महिलाओं और प्रबुद्ध वर्ग को भी साथ जोड़ा जा रहा है. मंच इसके लिए अभियान चला रहा है, जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें: Indore Crime: एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, एक्स ब्वायफ्रेंड के दोस्त हत्या, युवती ने किया सरेंडर