'जो आग बुझाने आएगा, उसे भी...', धमकी के साथ इंदौर में बदमाशों ने राख कर दिया 15 लाख का सोयाबीन
Indore News: इंदौर के हिंगोनिया में पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात बदमाशों ने 15 लाख रुपये की सोयाबीन फसल को आग लगा दी. हत्या मामले के आरोपियों के परिवार की फसल जलाई गई है.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 15 लाख रुपये की सोयाबीन की फसल को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा मानी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले इसी इलाके में एक हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें तीन आरोपी थे. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था. अब फरियादी पक्ष ने आरोपियों के परिवार की सोयाबीन की फसल को जला दिया है.
फसल को आग के हवाले किया
महिला किसान गीता बाई की सोयाबीन की फसल, जिसे घानी के लिए काटकर अलग रखा गया था, पुरानी दुश्मनी के चलते जलाकर नष्ट कर दी गई. फसल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. बदमाशों ने खुलेआम धमकी दी, "जो आग बुझाने आएगा, उसे भी जला दिया जाएगा." इस धमकी के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया और किसी ने आग बुझाने की हिम्मत नहीं की.
पुराने मामले की कड़ी
कुछ समय पहले गांधीनगर थाने में हुई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. अब उस मामले में फरियादी पक्ष ने रंजिशन आरोपियों की सोयाबीन की फसल को आग लगा दी. आरोप है कि फसल जलाने की घटना उसी पुराने मामले की कड़ी है.
नया मामला दर्ज
अब इस घटना के बाद आरोपी पक्ष की महिला गीता बाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने शिवनारायण देवकरण, राजेश राधेश्याम, और अन्य चार लोगों को आरोपी बनाया है. एडीसीपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur Factory Blast: जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट, इमारत धराशायी, 2 कर्मचारियों की मौत, 10 झुलसे