Indore District History: इंदौर की पहचान पोहा, जलेबी और स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन के तौर पर है. शहर के सुंदर और खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी हर कोई एक बार जरूर करना चाहता है. आज हम बात कर रहे हैं खूबसूरत नजारों में ढले पर्यटन स्थलों की. इंदौर का दिल कहे जाना वाला राजवाड़ा दुनिया भर में मशहूर है. बाबासाहेब अम्बेडकर की जन्मस्थली भी अपने आप में अद्भुत है. पातालपानी, लालबाग पैलेस और गुलावट तालाब अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. 


1. राजवाड़ा महल 


इंदौर की पहचान और दिल कहा जाने वाला राजवाड़ा शहर के बीचोंबीच शानदार और ऐतिहासिक महल है. विशाल किले के तौर पर एक अलग पहचान रखता है. राजवाड़ा महल का निर्माण 200 साल पहले होलकर शासकों ने करवाया था. सात मंजिला भव्य महल की खूबसूरती देखने लायक है. राजवाडा महल के अंदर भगवान शिव का मंदिर स्थापित है. कहा जाता है कि शिवभक्त देवी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का निर्माण करवाया था. राजवाड़ा महल के सामने बगीचा में देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा लगी हुई है. चारों ओर लगाए गए लाइट एंड साउंड राजवाड़ा महल की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.


Mrs Universe 2022: भोपाल की बहू ने साउथ कोरिया में जीता 'मिसेज यूनिवर्स जॉय' का ताज, इन महिलाओं की करना चाहती हैं मदद


2. लालबाग पैलेस


शहर की खूबसूरती का दूसरा नमूना है लालबाग पैलेस. लालबाग पैलेस का निर्माण सन 1884 में होलकर शासकों ने करवाया था. 75 एकड़ में फैले लालबाग पैलेस का निर्माण युवराज शिवाजीराव होलकर के रहने की खातिर करवाया गया था. लालबाग पैलेस भव्यता, कलात्मकता और सुंदरता का नायाब उदाहरण है. निर्माण में रोमन शैली, पेरिस के राजमहलों वाली सजावट, बेल्जियम की कांच कला, कलात्मक झाड़ फानूस, कसारा संगमरमर के स्तंभ इस्तेमाल किए गए हैं. दरबार हॉल में छतों पर निहायत ही खूबसूरत पेंटिंग्स देखी जा सकती है. कीमती कलात्मक फर्नीचर और गलीचों से साज-सज्जा की गई है. परिसर में 1600 प्रजातियों के गुलाब लगे हैं. बीड़ से बनाए गए मुख्य द्वार को जहाज के रास्ते मुंबई लाया गया था और मुंबई से सड़क मार्ग के जरिए इंदौर लाया गया. गेट पर होलकर राज का चिह्न औरअष्टधातु के दो शेर बने हुए हैं.


3. अम्बेडकर स्मारक


शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला तीसरा पर्यटक स्थल है अम्बेडकर स्मारक. अम्बेडकर स्मारक इंदौर से 38 किमी दूर महू में है. बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म स्थली के नाम से भी स्मारक को जाना जाता है. 4.52 एकड़ भूमि में बनी स्मारक का उद्धघाट्न बाबा साहब की 100वी जयंती के मौके पर किया गया था. स्मारक के बाहर बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा और अंदर बाबा साहेब की यादों से जुडी प्रदर्शनी, पुस्तकालय बनाए गए हैं. पुस्तकालय में अद्भुत चित्रकला और पुस्तकों का भंडार है.


4. पातालपानी 


सैर सपाटे के लिए जाना जाने वाला पातालपानी पिकनिक स्पॉट इंदौर का चौथा अद्भुत पर्यटन स्थल है. पिकनिक स्पॉट की सुंदरता कई रंग समेटे हुए है. इंदौर से लगभग 60 किमी की दूरी पर स्थित पातालपानी  विशाल झरने, ऊंचे ऊंचे पहाड़ों की सुंदरता और खूबसूरती से प्रयटकों को आकर्षित करता है. आसपास की हरियाली भी देखते ही बनती है. पर्यटकों के सैर सपाटे और मनोरंजन के लिए हेरिटेज ट्रेन चलाई जाती है. हेरिटेज ट्रेन में बैठकर पर्यटक सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं. 


5. गुलावट तालाब


कमल का खेत कहे जाना वाला लोटस लेक या गुलावट तालाब पांचवां पर्यटन स्थल इंदौर से लगभग 45 किमी की दूरी पर है. गुलावट तालाब को निहारने पर दूर दूर तक पानी ही पानी और पानी में खिलते लाल, सफेद कमल के फूल दिखाई देते हैं. आसपास लगे बांस के पेड़ अलग खूबसूरती और सौंदर्य को समेटे हुए नजर आते हैं. रोजाना हजारों पर्यटक परिवार, दोस्तों के साथ खूबसूरत लोटस लेक का आंनद लेने आते हैं और फोटोशूट के साथ खानेपीने का मजा लेते हुए दिखाई देते हैं.


Indore News: इंदौर में एक्टर रणवीर सिंह के लिए जमा किया जा रहा है कपड़ा, वायरल फोटो शूट का विरोध