Indore Holi 2022: कोरोना काल के चलते पिछले दो सालों से होली का रंग फीका था लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया. शुक्रवार को होली और शबे बरात एक साथ होने के चलते शहर में कोई अप्रिय घटना न घटे व शांतिपूर्ण तरीके से दोनो त्योहारों को मनाया जा सके जिसके लिए पुलिस काफी मुस्तेद रही.


दोनों त्योहार अमन से निपटने के बाद पुलिसकर्मियों ने जमकर मनाई होली 


दोनो त्यौहार अमन व शांति से निपटने के बाद शनिवार को शहर के पुलिसकर्मियों ने भी बड़े उत्साह के साथ होली का पर्व मनाया. डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली जहा पुलिस जवान द्वारा वज्र वाहन के पानी की बौछारो ने सभी पुलिसकर्मियों पर पानी की बरसात की वही पुलिस के जवान ढोलक पर डीजे की धुनों पर नाचते दिखाई दिए.


Indore News: खलनायक का गाना 'सबको पता था मैं कमजोर हूं' सुनकर युवक ने खुद को मारा चाकू, वीडियो वायरल


पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर अधिकारियों ने पहुंचकर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी कमिश्नर द्वारा भी शहरवासियों को अमन व शांति से  त्यौहार मनाने पर एक बार पुनः शुभकामनाएं दी. बता दे कि होली का त्योहार इन्दौर पुलिस द्वारा डीआरपी लाइन, क्राइम ब्रांच कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय व सभी शहर के थानों में जमकर मनाया गया.


इंदौर सेंट्रल जेल में भी देखी गई रौनक


इसके अलावा यह रौनक इंदौर सेंट्रल जेल में भी देखी गई. होली के अवसर पर  जेल के अंदर कैदी और अधिकारियों ने साथ मे जमकर होली खेली है. जाहिर है जेल के अंदर बंद कैदियों के सामने परिवारों से मिलने की समस्या होती है. ऐसे में उनकी खुशियों को चार चांद लगाने के लिए जेल के अधिकारियों ने कैदियों के साथ होली खेली.


Indore News: होली और शब-ए-बारात के मौके पर इंदौर हुआ कोरोना फ्री, नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज