G-20 Meeting in Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) को इस साल जी-20 समिट की मेजबानी मिली है. 2023 में भारत सरकार पहली बार जी-20 लीडर्स समिट का आयोजन इंदौर में करने जा रही है. इसे सफल बनाने के लिए इंदौर में प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर तैयारियों को बेहतर बनाने में जुट चुके हैं. दुनिया में कृषि के क्षेत्र में भविष्य की संभावना पर एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की इंदौर में 13 से 15 फरवरी को G-20 बैठक आयोजित होनी है. इस बैठक को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम अजय देव शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की दूसरी बैठक प्रशासनिक संकुल में सम्पन्न की गई.


कृषि संबंधित चीजों पर होगी बात


एडीएम अजय देव शर्मा ने बताया कि 2 फरवरी को जो मीटिंग रखी गई थी, उसका मुख्य उद्देश लाइजनिंग अधिकारियों को नियुक्त करना और उनको ट्रेनिंग देना था. उन्होंने आगे बताया कि G-20 समिट कृषि से संबंधित है, जिससे आने वाले भविष्य की रूपरेखा तय की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि G-20 समिट में पधारे मेहमान 13 फरवरी को इंदौर में राजवाड़ा और अन्य जगहों पर जाएंगे और 14 फरवरी को मेहमानों को मांडू ले जाना प्रस्तावित है. इसके साथ ही इंदौर से संबंधित अन्य जानकारियां भी उनसे साझा की जाएगी.


गौरतलब है कि पिछले माह इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन ओर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन सफलता पूर्वक किए जाने के बाद G20 की बैठक की मेजबानी इंदौर शहर को भी मिली है. इसे इंदौर के प्रशासनिक अधिकारी चुनौती के रूप में लेते हुए जुट चुके है. बता दें कि 7वें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रूप से किया था. हाल ही में सम्मपन्न हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया था. इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास और राजनयिक ने हिस्सा  लिया था. इसमें जीआइएस के अंतरराष्ट्रीय मंडप में नौ भागीदार देश और 14 अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन अपने देशों के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया था. 


ये भी पढ़ेंः Government Scheme: 5 लाख से ज्यादा लोगों को करोड़पति बनाएगी मप्र सरकार, एक झटके में 3 गुनी हो जाएगी रकम!