MP News: इंदौर में विवाद के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गये. घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र के प्रकाश का बगीचा की है. वर्ग विशेष से विवाद के बाद तनाव की स्थिति बन गयी. हिंदू परिवार ने मुस्लिम प्रताड़ना का आरोप लगाकर 'मकान बिकाऊ' का बोर्ड लगा दिया. मामला सामने आने के बाद हंगामा मच गया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रावजी बाजार थाने का घेराव कर दिया. प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.


मामला तूल पकड़ता देख पुलिस हरकत में आई. मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को पुलिस ने शांत कराया. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि प्रकाश का बगीचा में राजेश परिवार के साथ रहते हैं. राजेश के घर से कुछ दूरी पर वर्ग विशेष का परिवार भी रहता है. दोनों परिवार के बीच पूर्व में विवाद हुआ था. राजेश ने वर्ग विशेष के युवकों की पुलिस से शिकायत दर्ज करायी थी. मामला दर्ज होने के बाद  राजेश पर सुलह का दबाव बनाया जाने लगा. पुराने विवाद ने रात को एक बार फिर तूल पकड़ लिया.


दरवाजे पर पेंट से लिखा 'मकान बिकाऊ' है


वर्ग विशेष के युवकों ने घर के बाहर सुतली बम फंका. आरोप है कि राजेश के साथ गाली गलौज भी की गयी. घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी. मामले की गंभीरता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. हिंदू संगठनों को मामले की जानकारी होने पर रविवार की सुबह थाने का घेराव कर दिया.


प्रदर्शनकारी शादाब, शानू और दो अन्य साथियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. विवाद के बाद राजेश ने मुस्लिम प्रताड़ना से परेशान होकर मकान बिकाऊ होने का बोर्ड लगा दिया. पुलिस ने शादाब, शानू और दो अन्य साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 


'BJP 11 साल से सत्ता में है और...', अमित शाह के घुसपैठ वाले बयान पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का पलटवार