Suicide On Video Call: इंदौर में खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रविवार शाम को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हुई. पति ने पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि पति को वीडियो कॉल पर लाइव मौत दिखाने से मना करने के बजाय पत्नी ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना बेहतर समझा. देखते-देखते पति मौत के मुंह में समा गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय परदेशीपुरा निवासी मनोज निर्मल के रूप में हुई है. मनोज निर्मल डिलीवरी बॉय का काम करता था.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. मृतक के पिता रामलाल ने बहू पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो कॉल पर पत्नी जयश्री ने मनोज को फांसी लगाने से नहीं रोका. पति को मना करने के बजाय पत्नी स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने में लगी रही. परिवार के सदस्यों को भी उसने घटना की जानकारी नहीं दी. कमरे में जाने पर छोटे भाई को मनोज के फंदे से झूलता मिला.
पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर झूला पति
पिता ने बताया कि मनोज ने काम खत्म कर घर लौटने के बाद जल्दी खाना खा लिया था. आपसी कलह के कारण बहू जयश्री चार महीने से मायके नागदा में रह रही है. मनोज ने कमरे में जाने के बाद पत्नी को वीडियो कॉल किया. दंपती का डेढ़ साल का लड़का है. पत्नी नहीं चाहती थी कि बेटा दादा-दादी के पास रहे. बेटे की वजह से पति पत्नी के बीच विवाद बरकरार था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हवाई चप्पल और टाटा सूमो थी 'शेर-ए-भोपाल' आरिफ अकील की पहचान, सियासी गलियारों में शोक की लहर