इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दीपोत्सव यानी साल के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली को लेकर खासा उत्साह है. इस बीच मिनी मुंबई कहलाने वाले इंदौर में दीपावली के दौरान कोरोना और आंतरिक सुरक्षा को लेकर बड़े कदम पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे है.
दरअसल, इंदौर में दीपावली की खरीदी के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. वहीं वैक्सिनेशन के बावजूद शहर में कोरोना के मरीजों का बढ़ना प्रशासन और सरकार के लिए चिंताजनक हो गया है. लिहाजा, अब प्रशासन और पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि लोगो द्वारा कोविड नियमो का पालन किया जाए क्योंकि विश्व के कई देशों में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. लिहाजा, इंदौर कोविड से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार का नकारात्मक केंद्र न बने उसके लिए प्रयास किये जा रहे है.
इंदौर आई.जी. हरिनारायणचारि मिश्रा के मुताबिक शहर में पुलिस प्रशासन आंतरिक सुरक्षा के लिहाज, बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते व्यापारियों से अपील कर रहा है कि वो अपनी दुकानो पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं. इसके साथ ही जो भी ग्राहक मास्क पहनकर दुकान में प्रवेश कर रहे है वो मास्क हटाकर कैमरे पर एक बार अपना चेहरा जरूर दिखाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल रह सके.
बता दे कि इंदौर आई.जी. कोरोना को लेकर गम्भीर है ऐसे में कोविड - 19 की गाइडलाइंस के पालन करने की हिदायत देने के साथ ही आम लोगो से अपील की है कि लोग कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी कोविड नियमो का पालन कर भीड़ न लगाएं और असहज स्थिति में तुरंत पुलिस से सम्पर्क करें. दीपोत्सव के पहले इंदौर में पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी ने इंदौरवासियों से अपील की है कि वो त्यौहार जरूर मनायें लेकिन पूरे एहतियात के साथ.