IIT Indore: कोरोना महामारी के दौर में भी इसबार आईआईटी इंदौर में बड़ी संख्या में छात्रों को नौकरी मिली है. आईआईटी इंदौर में अभी तक 94 प्रतिशत अंडर ग्रेजुएट और 50 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों का प्लेसमेंट हो गया है. यह प्लेसमेंट शैक्षणिक सत्र 2021-22 का है. छात्रों को अधिकतम 56 लाख का पैकेज मिला जबकि औसत पैकेज प्रतिवर्ष 23.5 लाख रुपये रहा. संस्थान में प्लेसमेंट के लिए इसबार कुल 110 कंपनियां आई थीं. इसमें देशी विदेशी जानी मानी कंपनियां शामिल थीं. इनमें से 30 कंपनियां पहली बार प्लेसमेंट में शामिल हुई हैं.
कोरोना का खास असर नहीं
प्लेसमेंट प्रमुख के मुताबिक महामारी के बावजूद भी प्लेसमेंट में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि दो साल से कोरोना महामारी की वजह से कई क्षेत्रों में नौकरियां गई हैं और इस समय को नौकरियों को लिहाज से ठीक नहीं माना जा रहा है. ऐसे में कोरोना का असर इस संस्थान के छात्रों के प्लेसमेंट प्रक्रिया पर कुछ खास नहीं दिखा.
किन क्षेत्रों में मिलीं नौकरियां
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक प्लेसमेंट हुआ उनमें कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, डाटा साइंस आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस हैं. वालमार्ट, गोल्डमैन सैक्स, अमेजन, ओरेकल, सीमेंस जैसी कंपनियां भी प्लेसमेंट में शामिल हुईं. कई बड़ी विदेशी कंपनियां भी प्लेसमेंट में शामिल हुईं. प्लेसमेंट प्रक्रिया अब खत्म होने वाली है. इसबार काफी संख्या में छात्र अपनी पसंद की नौकरी हासिल करने में कामयाब रहे.