MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) के एलआईजी चौराहे पर नगर निगम की टीम ने शनिवार दोपहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान उन्हें कार्रवाई का विरोध भी झेलना पड़ा. वहीं इसी विरोध के दौरान एक युवक ने वहां पड़े शीशे से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे बचाने में पिता का हाथ भी शीशे से कट गया. दरअसल इंदौर की एलआईजी कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने लिए दलबल पहुंचा था जिसे काफी पहले तोड़ा जाना था लेकिन कोरोना काल के चलते यह कार्रवाई नहीं हो सकी थी, जिसे शनिवार को नगर निगम की टीम अपने अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. कार्रवाई शुरू करते ही रहवासियों द्वारा कार्रवाई का विरोध किया गया.


अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान युवक ने उठाया कदम


वहीं हाउसिंग बोर्ड डिप्टी कमिश्नर यशवंत गोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि एलआईजी कॉलोनी के लक्ष्मीचंद जैन और युसूफ अली ने एमओएस को लेकर उनके अवैध निर्माण पर उच्चतम न्यायालय ने कार्रवाई के आदेश दिए तो उन्होंने न्यायालय में दूसरे अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई करने की बात कही, जहां उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद हाउसिंग बोर्ड दल बल के साथ गुरुद्वारे के समीप दस दुकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान एक युवक ने अतिक्रमण के विरोध के चलते कांच के टुकड़े से अपना गला काटने की कोशिश की. जिसमें अपने बेटे को बचाने के चक्कर मे पिता भी घायल हो गया. अतिक्रमण के दौरान इस तरह से डराने के लिए लोग कुछ भी करते रहते हैं.


Watch: मंदसौर में कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल, कहा- 'किसान आंदोलन हमने ही कराया, फिर सरकार बनी'


बेटे को आई मामूली चोट


फिलहाल घायल पिता व बेटे को मामूली चोटे आई थी, जिन्हे तुरंत पास के ही निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया था. जिसके बाद निगम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में निगम ने दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए थे. हालांकि इन दुकानों का अतिक्रमण हटाने के लिए कोर्ट ने काफी पहले ही आदेश जारी कर दिया था. लेकिन कोरोना काल के चलते इन्हें तोड़ने में देरी हुई.


MP Teacher News: इस तारीख को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र और ट्रेनिंग देंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, मीडिया से दूर रहने के निर्देश