Indore Incident: इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया. यहां स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए. बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी.
हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची. कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. गिरने वाले लोगों के परिजन को बुरा हाल है.
वहीं इस पूरे हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि नगर निगम की जेसीबी अंदर पहुंची है. एक दीवार को तोड़ा गया है. लोगों को निकालने में दीवार की वजह से दिक्कत आ रही थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बावड़ी से अब तक 7 लोगो को रेस्क्यू कर लिया गया है. बावड़ी में 13 लोग और सुरक्षित है, जिन्हें निकाला जा रहा है. शेष लोगो को रेस्क्यू करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे है.
अधिकारियों ने बताया कि पटेल नगर के मंदिर में हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी
इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''प्रशासन की टीमें हादसे वाली जगह पर मौजूद हैं. हमारी प्राथमिकता है कि जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें निकाला जाए. उस मंदिर को मैं जानता हूं बहुत पुराना मंदिर हैं. यह बात सही है कि बावड़ी बहुत पुरानी है लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि हादसा किस वजह से हुआ. आगे जांच की जाएगी लेकिन अभी प्राथमिकता लेगों को बचाना है. अभी तक छह लोगों को निकाला गया है और पास के अस्पताल में भेजा गया है.''
डिजास्टर मैनेजमेंट एक्सपर्ट अंजलि क्वात्रा ने कहा, ''प्रशासन ने तेजी से रिस्पॉन्स किया है, यह अच्छी बात है. लेकिन बड़ा सवाल है कि धार्मिक स्थानों पर हर बार ही ऐसे हादसे क्यों होते हैं. हम पहले से तैयारियां क्यों नहीं करते? जहां हादसा हुआ है वो बेहद संकरी जगह है लेकिन फिर भी प्रशासन ने तेजी दिखाई है. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं.''
हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिहं चौहान ने कहा, ''हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. मैं लगातार संपर्क मे हूं. अभी तक 10 लोग निकाले गए हैं, 10 लोग अभी और अंदर हैं. हमने बेहतर से बेहतर संसाधन लगाए हुए हैं, लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 19 लोगों की जानकारी मैंने आपको दी है, अंदर फंसे सभी लोगों को निकालने में कामयाब होंगे. अभी तक कोई दुर्भाग्यपूर्ण खबर नहीं है.''
ये भी पढ़ें
MP Politics: जीतू पटवारी के बदले तेवर से सियासी हलचल तेज, कहा- 'मैं बीजेपी नेताओं का दुश्मन नहीं...'