Indore Corona News: इंदौर जिले में कोविड अस्पताल में भर्ती होने की दर में पिछले 10 दिनों में लगभग 1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि दैनिक संक्रमण और सक्रिय मामलों में तेज गिरावट दिखाई दे रही है. गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती होने की दर 2.2 फीसदी थी जिसमें 9,691 सक्रिय मामलों में से 214 को कोविड देखभाल केंद्रों में भर्ती कराया गया. 22 जनवरी को अस्पताल में भर्ती होने की दर 1.1 फीसदी थी.


घटे हैं एक्टिव केस


इस अवधि में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर बुधवार को घटकर 1011 तक पहुंच गई जोकि 21 जनवरी को 3000 तक थी. इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. सक्रिय मामले यानी एक्टिव केसेस की संख्या अब 20430 से घटकर 10 हजार के अंदर आ चुकी है.


MGMMC के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने टीओआई को बताया कि "यह स्पष्ट है कि दैनिक संक्रमण में तेज गिरावट के साथ पिछले एक हफ्ते से सक्रिय मामले बहुत तेजी से कम हो रहे हैं." अस्पताल में भर्ती होने की दर पर डॉ. दीक्षित ने कहा कि "अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है लेकिन सक्रिय मामलों में तेज गिरावट की तुलना में आनुपातिक रूप से नहीं."


कम लोगों को गहन देखभाल या ऑक्सीजन की जरुरत


डॉ. दीक्षित ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने की संख्या पिछले कुछ हफ्तों से जिले में लगभग 200 के आसपास है. जिनमें से बहुत कम को गहन देखभाल या ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. तीसरी लहर में यह बहुत ही सुखद था.


13 जनवरी को अस्पताल में 192 मरीज थे. जब 22 जनवरी को दैनिक संक्रमण बढ़कर 3,300 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया तो उस सप्ताह अस्पताल में भर्ती होने की दर 1 फीसदी से कम थी. जनवरी की तीसरी लहर के दौरान अब तक यही चलन था.


स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड बताते हैं कि सभी संक्रमितों में से 1 फीसदी से भी कम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


ये भी पढ़ें-


Ujjain News: उज्जैन में फरवरी के अंत तक पूरी तरह खत्म हो जाएगा कोरोना, अधिकारियों ने लोगों से की ये खास अपील


Indore News: ट्रैफिक रोक पुलिस पर हुए पथराव से पूरे शहर में तनाव का माहौल, जानें क्या है मामला