MP News: इंदौर में अपहरण की सनसनीखेज वारदात, बड़ा भाई नहीं करा रहा था शादी तो छोटे भाई ने उठाया ये कदम
Indore News: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक 7 माह के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में बच्चे के चाचा को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा किया है.
Indore Crime News: अपहरण के मामले तो आपने कई बार देखे और सुने भी होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से एक अजीबोगरीब अपहरण का मामला सामने आया है, जिसके पीछे की वजह सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां, यहां चाचा ने ही अपने 7 महीने के भतीजे का किडनैप कर लिया और जब पकड़ा गया तो बोला कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि शादी हो सके.
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले राहुल डे और उनकी पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका छोटा भाई मोंटू 7 माह के बच्चे को घर से ले गया है और अभी तक वापस नहीं आया है. फोन पर बात करने पर उसने बताया कि वो मंदसौर में है लेकिन बच्चे को वापस लाने को तैयार नहीं है. वहां जाकर भी कई बार कोशिश की, लेकिन बार-बार गुजारिश करने पर भी बच्चे को नहीं दे रहा है.
बाणगंगा थाने के जांच अधिकारी स्वराज डाबी के अनुसार, पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चाचा की तलाश शुरू की जिसमें आरोपी नागदा में बच्चे सहित मिल गया.
MP News: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में की मुलाकात
शादी नहीं होने के कारण भतीजे का किया अपहरण
पूछताछ में पाया कि आरोपी मोंटू की शादी नहीं की जा रही थी. वह अकेला था, जिसके चलते वह बच्चे को नहीं दे रहा था. फिलहाल पुलिस ने 7 माह के बच्चे को आरोपी से लेकर, बच्चे को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.