Indore Janmashtami: देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. इंदौर के तमाम कृष्ण मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है. इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण के भक्त अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर उनसे सुख एवं समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं इंदौर में एक ऐसा मंदिर भी है जहां पर जन्माष्टमी के दिन गोद भराई की रस्म की होती है. मान्यता है कि इस मंदिर में इस दिन गोद भराई की रस्म के बाद संतान की प्राप्ति होती है.


इंदौर के राजवाड़ा स्थिति यशोदा माता मंदिर में माँ यशोदा की गोद में भगवान श्री कृष्ण की अलौकिक छटा देखने को मिलती है. यह मंदिर देश का इकलौता ऐसा मंदिर जहां पर कृष्ण भगवान का पूरा परिवार विराजित है. मां यशोदा, नंद बाबा, कृष्ण भगवान, रुक्मणी राधा की मूर्ति है. ऐसा पहला मंदिर है जहां पर गोद भराई की रस्म अदा की जाती है. यह मंदिर करीब 230 साल से अधिक पुराना बताया जाता है. इस मंदिर की विशेष मान्यता है कि जिन महिलाओं को संतान नहीं होती है तो वह यशोदा माता मंदिर में जन्माष्टमी के दिन गोद भराई करें तो उन्हें संतान जरूर होगी.


Indore News: 'बॉयफ्रेंड' वाले बयान पर घिरने के बाद BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय की सफाई, कहा- 'नारी हमारे लिए पूजनीय'


मंदिर में बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु 


इस मंदिर में कई ऐसी महिलाएं मिली जिन्होंने इस मंदिर में गोद भराई की रस्म की थी और आज उन्हें संतान उत्पन्न हो चुकी है. इसलिए ही वह संतान उत्पन्न होने के बाद बच्चों को लेकर महिलाएं जन्माष्टमी के दिन पूजा करने आती हैं. एक तरफ जहां गोद भराई की रस्म होती है तो वहीं दूसरी तरफ मान्यता पूरी होने पर जिन महिलाओं को संतान उत्पन्न होती है वह भी जन्माष्टमी पर यशोदा माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचती है. मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में आकर भगवान की पूजा अर्चना करते हुए देखे जा सकते हैं.


Singrauli News: धमकीबाज थानेदार का वीडियो वायरल, कहा-तू नहीं मानेगा, जिंदा गाड़ दूंगा तुझे, देखें- वीडियो