Indore: छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले मजनुओं का कॉलेज के बाहर निकला ‘जुलूस’, पुलिस ने कराई उठक-बैठक
Juni Indore Police: इंदौर के जूनी इंदौर पुलिस ने कॉलेज के बाहर छात्राओं से अश्लील हरकत कर उनसे छेड़छाड़ करने वाले दो मजनुओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसी कॉलेज के बाहर उनका जुलूस भी निकाला है.

Juni Indore Police Action: इंदौर के जूनी इंदौर पुलिस ने कॉलेज के बाहर छात्राओं से अश्लील हरकत कर उनके साथ छेड़छाड़ करने वाले दो मजनुओं को गिरफ्तार कर कॉलेज के बाहर उसका जुलूस निकाला है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि और छात्रों और अन्य लोगों में गुंडे-मजनुओं का खौफ खत्म हो सके.
कार्रवाई से लोगों में कम होगा डर
दरअसल इंदौर में लगातार पुलिस को कॉलेज के बाहर छात्राओं द्वारा गुंडे और बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही थी. जिसे लेकर पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. वहीं जनता को एक बार फिर से मंगलवार को पुलिस का दूसरा रूप देखने को मिला. यह दूसरा रूप उन्हें खुद पसंद भी आ रहा है. पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़कर उसका सरेराह जुलूस निकाला है. वहीं दूसरी और इंदौर पुलिस का मजनू अभियान काफी कारगर सिद्ध हो रहा है.
जीडीसी कॉलेज की छात्राओं ने की थी शिकायत
बता दें कि जूनी इंदौर थाना पुलिस को जीडीसी कॉलेज की कुछ छात्राओं ने शिकायत की थी कि कुछ ऑटो चालक उनके कॉलेज के बाहर खड़े होकर अश्लील हरकत करते हैं. शिकायत पर पुलिस ने सिविल ड्रेस में कॉलेज के बाहर खड़े होकर और ऑटो नंबर के आधार पर मोती तबेला निवासी ऑटो चालक मो. शहीद और इश्हाक को गिरफ्तार किया. उसे सबक सिखाते हुए पुलिस ने उसी कॉलेज के बाहर कान पकड़ कर उठक-बैठक लगवाई और उससे यह तक कहलवाया की 'लड़कियों को छेड़ना पाप है पुलिस हमारी बाप है'. वहीं गुंडों की पिटाई का मजा लेते शहर के लोग भी दिखाई दिए.
वहीं क्षेत्र के डीसीपी राजेश कुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने इन अपराधियों को उन्हीं के इलाके में ले जाकर इसलिए जुलूस निकाला ताकि इन गुंडो का खौफ आम लोगों में कम हो सके. फिलहाल शहर की सड़कों पर जहां पुलिस का सिंघम अवतार एक बार फिर शहर की जनता को देखने को मिला हैं. वहीं पुलिस के इस काम की लोगों ने भी बहुत सराहना की है.
ये भी पढ़ें-
Indore: कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा 'मृत शख्स', बोला- 'जिंदा हूं मैं लेकिन सबूत नहीं है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

