International Blind Cricket Tournament: इंदौर शहर के खालसा कॉलेज स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट t-20 की शुरुआत हुई. इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी वहां पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया और दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनका मनोबल बढ़ाया. वहीं मैच का लुत्फ लेने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इंदौर के ऐतिहासिक धरती पर खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का एक अवसर मिल रहा है और एक रोमांचक दृश्य हमारे क्रिकेट प्रेमियों को मिल देखने को मिल रहा है. 


क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने?


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड इंडिया संस्था जब स्थापित हुई थी, उस समय मेरे पूज्य पिताजी ने खिलाड़ियों को बहुत ही प्रोत्साहन दिया और जॉर्ज अब्राहम के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि आज इस टूर्नामेंट ने एक विश्वस्तरीय रूप ले लिया है. आज इंडिया VS ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट मैच आयोजित हुआ. जिसके लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस प्रतियोगिता से नई हुनर भी उभर के सामने आएंगे.


इस दौरान बड़ी संख्या में खालसा स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे और इस क्रिकेट का आनंद लिया। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस टूर्नामेंट का इंदौर वासी नहीं बल्कि देशभर और अंतरराष्ट्रीय जगत के दर्शक इस का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर चीज को आप पैसे की तुलना के आधार पर ना देखें. स्पोर्ट्स एक ऐसी जगह है जहां पैसे का कोई मोल नहीं होना चाहिए. खेल में केवल स्प्रिट की मान्यता होनी चाहिए और यही एक सीख खेल के मैदान से ले जाना चाहते हैं.


उन्होंने कहा कि पैसा और हुनर का संगम नहीं करना चाहिए. हुनर को हमें आगे बढ़ाना चाहिए और यही हमारी प्रतिज्ञा है. साथ ही जो भी कठिनाइयों का सामना हमारी टीम कर रही है उसका समाधान हम सभी मिलकर करेंगे. वहीं स्टेडियम में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के कहा कि हमारी इंडियन टीम विश्व विजेता है. पिछली बार हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी खिलाड़ियों से मिले थे. 


गुजरात में कांग्रेस की हार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, कहा- पार्टी अपना वजूद ढूंढ़ने पर मजबूर