एक्सप्लोरर
Indore: कैलाश विजयवर्गीय ने किन्नर समाज के साथ देखी 'The Kashmir Files', कांग्रेस के लिए कही ये बात
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों, अनाथ बच्चों और किन्नर समाज के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा.
![Indore: कैलाश विजयवर्गीय ने किन्नर समाज के साथ देखी 'The Kashmir Files', कांग्रेस के लिए कही ये बात Indore: Kailash Vijayvargiya saw The Kashmir Files with Kinnar Samaj, said this for Congress ANN Indore: कैलाश विजयवर्गीय ने किन्नर समाज के साथ देखी 'The Kashmir Files', कांग्रेस के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/454b471d35dc423ea86ca20163ae29f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैलाश विजयवर्गीय ने किन्नर समाज के साथ देखी द कश्मीर फाइल्स
इंदौर: इन्दौर (Indore) में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) किन्नर समाज, वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग सहित अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म देखने पहुंचे इस मौके पर उन्होंने 1990 की त्रासदी को समाज के बीच में रखने की बात की सराहना की. वहीं उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर भी जमकर निशाना साधा.
कैलाश विजयवर्गीय ने किन्नर समाज के साथ देखी 'द कश्मीर फाइल्स'
गौरतलब है कि बीजेपी कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म को देखने के लिए देशवासियों से अपील कर रही है. वहीं इसे लेकर अब राजनीति भी गर्माती हुई नजर आ रही है. दरअसल शहर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को किन्नर समाज व वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग सहित अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ द काश्मीर फाइल फिल्म देखने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कहां की यह पूरा मेरा परिवार है. हम सभी त्यौहार इनके साथ बड़े ही धूमधाम से मनाता हूं और आज इसी कारण से यह फिल्म अभी देखने आया हूं.
![Indore: कैलाश विजयवर्गीय ने किन्नर समाज के साथ देखी 'The Kashmir Files', कांग्रेस के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/0c5ce254be21ace873c83fd6a7d9b26c_original.jpg)
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को लेकर कही ये बात
वही फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसके बारे में कुछ बोल रहे हैं उन्हें बोलने दीजिए बोलने की सब को आजादी है. लेकिन कांग्रेस के लोग यह फिल्म देखकर जा रहे हैं और कोने में जाकर इस फिल्म की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. लेकिन सामने आकर खुले मंच पर इसकी प्रशंसा हीं कर रहे हैं. हमें राजनीति से उठकर देश हित में कार्य करने की आवश्यकता है. हमें फिल्म बनाने वालों को और समर्थन करना चाहिए. अभी कश्मीर से 370 धारा हटी है जो 70 साल से वहां पर नासूर की तरह थी. अब हालात सामान्य हो रहे हैं. जो भी देश के हित में होगा वह भविष्य में सुनिश्चित होगा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)