Indore: कालीचरण महाराज ने इन्हें बताया देश का हिन्दू कट्टरवादी राजा, जानें किन लोगों का लिया नाम
Indore News: इंदैर में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने कहा कि, हिन्दू अब क्रन्तिकारी बन गया है. गुरु गोविंद सिंह के मार्ग पर चल रहा है. अब हिन्दू कट्टरवाद जाग्रत हो रहा है.
![Indore: कालीचरण महाराज ने इन्हें बताया देश का हिन्दू कट्टरवादी राजा, जानें किन लोगों का लिया नाम Indore Kalicharan Maharaj told PM Narendra Modi, CM Yogi adityanath and Home Minister Amit Shah Hardcore Hindu ann Indore: कालीचरण महाराज ने इन्हें बताया देश का हिन्दू कट्टरवादी राजा, जानें किन लोगों का लिया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/373ca537825b90bfb8a24ab92dd0aeef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalicharan Maharaj Statement in Indore Swarajya Yatra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर विवादित टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. तलवार लहराने का वीडियो वायरल होने को लेकर कालीचरण महाराज ने कहा कि अगर कोई भेंट देंगा तो उसे स्वीकार करना पड़ता है. दरअसल, इंदौर (Indore) में बुधवार को जलियांवाला बाग हत्याकांड की याद में स्वराज्य यात्रा (Swarajya Yatra) का आयोजन किया गया था, जिसमे शहर के करीब 75 अलग-अलग स्थानों से स्वराज्य यात्रा निकाली गई और शहर के मध्य स्थित चिमनबाग मैदान में आकर यात्रा में शामिल लोग जगह जमा हुए थे.
हिन्दू कट्टरवाद जाग्रत हो रहा है
वहीं, यात्रा में शामिल होने आए कालीचरण महाराज ने मीडिया से बात की. कालीचरण महाराज की तरफ से जुलूस के दौरान तलवार लहराने पर पत्रकार की तरफ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, अगर किसी ने भेंट दी तो स्वीकार करना पड़ता है. हिन्दू अब क्रन्तिकारी बन गया है. गुरु गोविंद सिंह के मार्ग पर चल रहा है. कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार खतरे में है. अब हिन्दू कट्टरवाद जाग्रत हो रहा है. हम हिन्दुओं का हित देख रहे है और कांग्रेस को उसका स्वार्थ साधना है.
तीन लोग ही कट्टर हिन्दू हैं
वहीं, खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव पर कालीचरण महाराज ने कहा कि ऐसा होता रहेगा, जब तक हिन्दू कट्टरवाद राजा प्रदेश शासन में ना बैठे. अभी तीन लोग ही हिन्दू कट्टर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओर गृहमंत्री अमित शाह. वहीं, महात्मा गांधी पर दिए बयान को लेकर कालीचरण ने कहा कि जो मैने कहा था उस पर अभी भी कायम हूं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)