Khajrana Ganesh Temple News: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला मंदिर में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर हुज्जत करती नजर आई. इसके बाद मंदिर में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने महिला के हाथ पकड़ कर घसीटते हुए उसे मंदिर से बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, वायरल वीडियो का पूरा मामला इस तरह का है कि बुधवार (25 दिसंबर) इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में एक महिला किन्हीं दो बच्चों के साथ बात कर रही थी. वहां मौजूद लोगों ने समझा कि महिला दोनों बच्चों को चोरी करने का प्रयास कर रही है. इसी शक के चलते महिला को पकड़ा गया जिस बीच उसने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ा और जमकर हंगामा किया. वहीं, मंदिर के सुरक्षा गार्ड द्वारा महिला का हाथ पकड़कर घसीटा गया और पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ खजराना थाने में शिकायत की गई.

पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी
वहीं, एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना खजराना गणेश मंदिर की है, जहां से एक महिला को थाने लाया गया था. उस पर आरोप था कि बच्चा चोरी की नीयत से आई थी और पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की है. जांच में पता चला कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है. इसके चलते उसने यह कदम उठाया है.

'महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ'
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती न करे, इसके चलते महिला के खिलाफ साधारण धारा में कार्रवाई की गई है. वहीं, महिला द्वारा बच्चों के चोरी करने की कोशिश की बात कही जा रही थी, जो कि गलत है. महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है. गलतफहमी के चलते यह हंगामा हुआ था.