Indore Khajrana Ganesh Mandir: इंदौर (Indore) के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) में गजानन गणपति के दरबार में रखी दानपेटियों की गिनती सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है. दिसम्बर 2022 के करीब पांच महीने बाद ये गणना की जा रही है. गणना के सात दिनों तक चलने का अनुमान है. वहीं पिछली बार की तुलना में इस बार दान की राशि भी डेढ़ करोड़ को पार सकती है.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद खुली खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा निकल रही है, अब तक के इतिहास में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा इस बार निकल रही है. भक्तों ने विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश को सोने चांदी के आभूषण भी दान किए है. दिसंबर 2022 में खुली दान पेटियों से एक करोड़ तीस लाख से अधिक राशि निकली थी.
पिछली बार दिसंबर 2022 में खोली गई थी पेटियां
बता दें भगवान खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां पिछली बार दिसंबर 2022 में खोली गई थीं. पांच महीने से अधिक समय बाद सोमवार को फिर मंदिर की दान पेटियां खोली गईं. इसी बीच इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था, जिसमे बड़ी संख्या में एनआरआई और विदेश नागरिक इंदौर आये थे. इनमें से अधिकतर खजराना गणेश मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचे थे. यही कारण है कि इस बार मंदिर के दान पेटियों से बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा निकल रही है. मंदिर में कुल 36 दान पेटियां है इसमें से सोमवार को आठ पेटियां खोली गईं.
इसमें विदेशी मुद्रा के साथ सोने के सिक्के और चांदी के आभूषण भी मिले हैं. एक भक्त ने तो पचास हजार की पूरी गड्डी ही दान पेटी में अर्पित कर दी. दान पेटियों से निकली राशि की गणना के लिए नगर निगम और ट्रेजरी की टीम लगी है. जानकारी के मुताबिक यह गणना आगामी सात दिनों तक चलेगी. पिछली बार एक करोड़ तीस लाख की राशि दान पेटियों से निकली थी. मंदिर प्रबंधन समिति को इस बार इससे अधिक राशि निकलने की उम्मीद है.