Indore: जहां चलाए थे चाकू वहीं उठक बैठक लगाते बोले- 'पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है', जानें पूरा मामला
Indore News: इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने अपराधियों को विशेष सजा देने का प्राविधान किया है. पहले अपराधियों से जूठे बर्तन धुलवाए थे, इस बार कान पकड़कर उठक-बैठक कराई.
![Indore: जहां चलाए थे चाकू वहीं उठक बैठक लगाते बोले- 'पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है', जानें पूरा मामला indore khajrana police take accused on place of incident ans ask them to say sorry by holding ear ANN Indore: जहां चलाए थे चाकू वहीं उठक बैठक लगाते बोले- 'पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है', जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/addba1c1046c30892bf2b3816316b842_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Police Special Punishment: खजराना थाना पुलिस (Khajrana Police) ने चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले तीन नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही जहां चाकूबाजी की थी वहीं पर आरोपी का जुलूस निकालकर उठक बैठक भी कराई गई. इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में आए दिन गुंडों बदमाशो का आतंक बना रहता है जिससे खजराना क्षेत्र की आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ रहता है.
चाकूबाजी करने वालों को दी गई ये सजा
वहीं खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार चार आरोपियों द्वारा 22 फरवरी की रात करीब 11 बजे खजराना क्षेत्र के सूरज नगर में पुराने विवाद के चलते आरोपी जीवन राठौर व उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर विवाद करते हुए विजय के पेट मे चाकू मार दिया था जिससे वह घायल हो गया. पीड़ित का एम.वाय. हॉस्पिटल में इलाज जारी है. जिसके बाद तुरन्त पुलिस ने आरोपी जीवन पिता शंकरलाल राठोड़ निवासी सूरज नगर सहित तीन अन्य नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात खजराना पुलिस ने आरोपी जीवन का क्षेत्र में जुलूस निकाला व घटना स्थल पर ले जाकर कान पकड़कर 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' कहलवाते हुए उठक बैठक भी लगवाई और आगे से अपराध न करने की बात भी कहलवाई.
पहले भी अपराधियों से धुलवाये हैं बर्तन
बता दें कि इंदौर शहर में अपराध और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन शहर में गुंडे बदमाश आतंक मचा रहे हैं. कुछ दिन पहले भी खजाराना थाना पुलिस ने एक होटल में ले जाकर. जहां आरोपियों ने चाकूबाजी कर दहशत फैलाई थी वहीं ले जाकर आरोपियों से पुलिस ने झूठन साफ करवाई थी. बावजूद इसके फिर ऐसी घटना सामने आई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर क्षेत्र की आम जनता में मन से गुंडे बदमाशों की दहशत कम करने की कोशिश की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)