Indore Kidnapping: फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण कर जमकर की शॉपिंग, दुकानवाले ने पैसे मांगे तो...
अपराधियों द्वारा क्राइम के नए-नए तरीके इजाद किये जा रहे हैं. इंदौर में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है.
![Indore Kidnapping: फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण कर जमकर की शॉपिंग, दुकानवाले ने पैसे मांगे तो... Indore Kidnapped child in film style Accused caught on CCTV camera ANN Indore Kidnapping: फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण कर जमकर की शॉपिंग, दुकानवाले ने पैसे मांगे तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/3516e1ad560642e1fc32c7a7aa89e782_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर में कमिश्नरी प्रणाली लागू कर दी गई ताकि हर क्राइम कंट्रोल हो सके लेकिन फिर भी यहां बॉलीवुड की फिल्मों की तर्ज पर एक अपहरण का मामला सामने आया है. व्यापारी के बेटे का अपहरण कर एक बदमाश ने खरीदारी की. 4000 के कपड़े खरीद कर बच्चे को दुकान पर रखा और मौके से फरार हो गया. सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
दरअसल इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स कारोबारी आरिफ मंसूरी परिवार में शादी के कार्यक्रम के चलते बाजार में खरीदारी करने के लिए गए थे. ऑटो पार्ट्स कारोबारी अपने बेटे असीम और पत्नी के साथ चंदननगर क्षेत्र में गए हुए थे जैसे ही कारोबारी दुकान में सामान खरीदने के लिए गए. उसी दौरान बच्चा आसिम जो कि बाहर खेलने लगा था. तभी एक युवक बच्चे को बातों में उलझाकर गाड़ी में बिठाया और सदर बाजार क्षेत्र में लेकर पहुंचा जहां दो दुकान में घूमने के बाद आरोपी तीसरी दुकान पर पहुंचा और कपड़े की खरीदारी कर ली जब दुकान संचालक ने कपड़े की खरीदारी के पैसे मांगे तो आरोपी ने पर्स घर पर भूलने की फिल्मी तर्ज पर झूठी कहानी रची और पैसा घर से लाने का बोलकर जाने लगा. दुकानदार द्वारा जब कपड़े लौटाने की बात कही गई तो आरोपी दुकानदार से बोला यह बच्चा असीम मेरा भतीजा है. मैं घर से पैसे लेकर आता हूं. तब तक इसका ध्यान रखियेगा लेकिन काफी देर हो जाने के बाद आरोपी नहीं आया, तो दुकान संचालक ने बच्चे से उसके चाचा के बारे में पूछा तो बच्चे ने बताया कि वह मेरे चाचा नहीं है तो दुकान संचालक के होश उड़ गए और वह सदर बाजार थाने पर बच्चे को लेकर पहुंचकर सूचना दी.
सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद
वहीं उसी दरमियान दुकान के बाहर बच्चे के न होने से परिजन ने बच्चे की गुमशुदगी चंदन नगर थाने में पहले ही दर्ज करवा चुके थे बच्चे के फोटो सोशल मीडिया पर परिवार और पुलिस ने वायरल कर दिए थे. सदर बाजार पुलिस ने चंदननगर थाने पर संपर्क कर परिजनों को बच्चे को सौंप दिया. वहीं बच्चे को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी आरोपी युवक कैद हो भी गया. चन्दन नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी के अनुसार बच्चे को परिजन को सौंप दिया है फिलहाल प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें :
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)