Indore Police News: इंदौर पुलिस ने एक लुटेरे गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दरअसल एक लेडी डॉन का प्रेमी अपने साथी के साथ मिलकर शहर में राहगीरों का पर्स और मोबाइल लूटता था. साथ ही वह लेडी डॉन हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर खुद का वीडियो अपलोड करती थी. फिलहाल पुलिस उस लेडी डॉन की तलाश में जुटी हुई है.
सोशल मीडिये के द्वारा भय कायम करने की कोशिश
नशा और अपने दूसरे शौक पूरे करने के लिए बदमाश अब टेक्नोलॉजी के साथ सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर लगातार अपना परिचय देकर भय कायम करते हैं. इसके लिये वे हथियारों के साथ प्रदर्शनी करते दिखाई देते हैं. वहीं शहर की एक लेडी डॉन हथियारों के साथ अपनी रिल बनाकर अपलोड कर रही है. दूसरी ओर लेडी डॉन का प्रेमी अपने साथी के साथ शहर में राहगीरों से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. मुखबिर की शिकायत के बाद संयोगितागंज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस सोशल मीडिया डाटा खंगाल रही
संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार पुलिस ने इन दिनों एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो शहर भर में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता है. एमआईजी नौलक्खा विजय नगर सहित कई इलाकों में राहगीरों से मारपीट कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी आदतन अपराधी है उनके दो अन्य साथियों पर भी कई प्रकरण दर्ज हैं जो फिलहाल जेल में है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक का डाटा भी खंगाल रही है.
पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद मिले प्रेमी के अकाउंट पर प्रेमिका के हथियार के साथ वीडियो देखकर पुलिस अब लेडी डॉन की तलाश में है. पकड़े गए आरोपी रोहित काला और सनी यादव के पास से 18 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. वहीं पूछताछ में एक दर्जन से भी अधिक मोबाइल की वारदातों का खुलासा हुआ है.
Video: खंडवा का दिल दहलाने वाला वीडियो, सांड ने बुजुर्ग महिला को हवा में उछालकर पटका, हालत गंभीर