Indore Crime: दर्दनाक! पूर्व छात्र ने कॉलेज की प्रिंसिपल को जिंदा जलाया, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
MP Crime News: इंदौर में पूर्व छात्र ने 54 वर्षीय प्रिसिंपल विमुक्ता शर्मा को जिंदा जला दिया. आग की चपेट में आई महिला प्रिंसिपल बुरी तरह झुलस गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Indore Crime: दर्दनाक! पूर्व छात्र ने कॉलेज की प्रिंसिपल को जिंदा जलाया, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग Indore lady principal of private college allegedly burnt alive by Accused Former Student after sprinkling petrol Indore Crime: दर्दनाक! पूर्व छात्र ने कॉलेज की प्रिंसिपल को जिंदा जलाया, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/f70f13a48788bff2c012f4dfcde894041676903301702211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Crime News: इंदौर में सोमवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है. निजी कॉलेज की महिला प्रिसिंपल को पूर्व छात्र ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी फैल गई. लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि आरोपी संस्थान का पूर्व छात्र है. आग की चपेट में आई प्रिसिंपल बुरी तरह झुलस गई हैं. वारदात की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
सिरफिरे ने महिला प्रिसिंपल को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया
पुलिस अधीक्षक (देहात) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि वारदात सिमरोल क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में हुई. 54 वर्षीय प्रिसिंपल विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल छिड़ककर 24 वर्षीय पूर्व छात्र ए. श्रीवास्तव ने माचिस लगा दी. विमुक्ता शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस हिरासत में आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र बताया जा रहा है
डॉक्टरों का कहना है कि आग की चपेट में आने से महिला प्रिंसिपल 80 फीसद झुलसी हैं. पुलिस बयान लेने के लिए अस्पताल गई थी. महिला की स्थिति को देखते हुए बयान रिकॉर्ड नहीं हो पाया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रीवास्तव पड़ोसी उज्जैन जिले का रहने वाला है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया, ‘‘घटना में श्रीवास्तव के भी हाथ जल गए हैं और आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा और पूर्व छात्र के बीच किसी बात पर कुछ दिन पहले से विवाद चल रहा था. आज भी दोनों में कहासुनी की बात सामने आई है. कॉलेज की छुट्टी होने के बाद प्रिंसिपल घर जाने की तैयारी कर रही थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)