Indore Land Registration Fee Hike: केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने इंदौर में प्रॉपर्टी की नई कलेक्टर गाइडलाइन को मंजूरी दे दी है. इंदौर में 5085 क्षेत्रों में से तकरीबन 2200 से ज्यादा क्षेत्रों में गाइडलाइन के रेट बढ़ाए जा सकेंगे. एक अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू कर दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक आवासीय इकाईयों पर करीब दस फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इनमें सवा सौ से ज्यादा ऐसे इलाके भी शामिल हैं, जहां जमीनों का रेट 50 से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है. जहां गाइडलाइन बढ़ाई जा रही हैं वे क्षेत्र पहले से ही महंगे हैं और यहां कलेक्टर गाइडलाइन के मान से अधिक रेट पर जमीनें खरीदी बेची जा रही हैं.
यहां नहीं बढ़ी गाइडलाइन
इंदौर के पुराने इलाके जैसे शीतलामाता बाजार और रामबाग में गाइडलाइन नही बढ़ाई गई है. वहीं इंदौर के प्रीमियम इलाकों और आसपास के 29 गांवों में गाइडलाइन को संतुलित रखने का प्रयास अफसरों ने किया है. बढ़ोतरी केवल वहां की जा रही है जहां बीते तीन सालों में कलेक्टर गाइडलाइन से ज्यादा पर पंजीयन हुए हैं.
ये हैं सबसे महंगे इलाके
इंदौर में जमीन का भाव कलेक्टर गाइडलाइन पर देखें तो सबसे महंगा इलाका एमजी रोड, वार्ड 57 ओल्ड पलासिया और अनूप नगर है. यहां प्रति वर्ग फीट 12 हजार रूपये का जमीन का रेट है. इसके अलावा जेल रोड, स्नेह नगर और अपोलो स्वेयर में जमीन का भाव 11 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट है. वहीं राजानी भवन और शेखर सेंट्रल में जमीन के भाव 10 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट, रानीपुरा जवाहर मार्ग पर 9 हजार, का भाव है. इसके अलावा गुलमोहर कॉलोनी में ये रेट 7 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट हैं.
अभी गाइडलाइन का अलग-अलग रेट
इंदौर में अभी गाइडलाइन का अलग-अलग रेट है जैसे कैलाशपुरी में ₹7000 प्रति वर्ग फिट गाइडलाइन का रेट है जो बढ़कर 12000 हो जाएगा. इसके अलावा न्यू देवास रोड पर 48000 से 60000, वृंदावन कॉलोनी में 12800 से 16000, प्रभु नगर में 20800 से बढ़ाकर 26000, कालानी नगर में 16700 से बढाकर 20900 शांति विहार और केट में 16800 से बढ़ाकर 21000, आलोक नगर और बृजेश्वरी में 21200 से बढ़कर 25000 हजार, नायता मुंडला में 10000 से बढ़कर 16000, अग्रसेन नगर में 24000 से बढ़कर 28800, काटजू नगर वार्ड 67 यहां पर 28000 से बढ़कर 36000, कंचन नगर और गीता भवन में 80000 से बढ़कर 96 हजार और विक्टोरिया अर्बन में 1200 से बढ़कर 9600 तक प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से यह रेट बढ़ाए जाएंगे.
इसके अलावा लिम्बोदी में 16000 से बढ़कर 19200, विष्णुपुरी में 54000 से बढ़कर 63500, नागर बाखल में 17600 से 25000, YN रोड पर 74000 से बढ़कर 88800, अपोलो टावर एमजी रोड में 88000 से बढ़कर 101200, स्कीम 71 रिंग रोड में 50000 से बढ़ाकर 60000, बैंक कॉलोनी 24000 से बढ़ाकर 30000, ओमेक्स हैप्पी होम में 10000 से बढ़कर 15000, सीताराम पार्क कॉलोनी में 28000 से बढ़कर 35000, सिल्वर स्टार सिटी में 15000 से बढ़कर 27000, बालाजी लेक विहार में 6400 से बढ़कर 11525 रूपए प्रति वर्ग मीटर गाइडलाइन का रेट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: 22 साल बाद इंदौर नगर निगम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, बोले- 'जब इशारों से काम हो जाते हैं तो...