Indore News: मकान मालिक ने बेटे संग मिलकर कर दी किरायेदार की हत्या, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद
Indore News: इंदौर में एक मामूली विवाद में किरायेदार की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस आराेपियों की तलाश में जुट गई है.
![Indore News: मकान मालिक ने बेटे संग मिलकर कर दी किरायेदार की हत्या, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद Indore Landlord and son attacked the tenant with knife, incident caught on CCTV camera ANN Indore News: मकान मालिक ने बेटे संग मिलकर कर दी किरायेदार की हत्या, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/b79cfd14f1542adf0e2e480863f9ba8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं. बेखौफ अपराधी अपराध करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस भी लगातार अपराधों पर रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रही है लेकिन इंदौर में आये दिन हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. सोमवार को जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 हत्याएं हुईं वहीं ताजा मामला सेंट्रल कोतवाली का है. मंगलवार को भी शहर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक किरायेदार की हत्या का मामला सामने आया है. दुकान को खाली कराने काे लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद शुरू हुआ था.
दरअसल मंगलवार की दोपहर इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना इलाके के झंडा चौक पर दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक के बेटे अफ़सान और पिता शेरू खान ने किराएदार महेश पाल गुप्ता को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल महेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस को घटना के कुछ ही देर बाद सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे जिसमें पूरी घटना नजर आ रही है, जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद आरोपी पिता और पुत्र दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है अब पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :
MP Panchayat Election: राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में नहीं होंगे पंचायत चुनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)