इंदौर में रहने वाले युवक को प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर तस्वीर लगाना भारी पड़ रहा है जिसकी शिकायत लेकर आज युवक पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा है. इंदौर को मंगलवार को रीगल तिराहे स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हुई जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया. जिसने अधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया.
दरअसल इंदौर की पीर गली में रहने वाला यूसुफ नामक युवक ने जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने शिकायत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर उसने घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई है. जिसे हटाने को लेकर मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी दबाव बना रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं.
Indore Bus Accident: इंदौर में स्कूल बस की टक्कर में स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत, 15 बच्चे घायल
फोटो हटाने को लेकर बनाया जा रहा दबाव
हेडक्वार्टर एडिशनल डीसीपी मनीषा पाठक सोनी के अनुसार जनसुवाई में एक मुस्लिम युवक आया था. जिसने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसने घर में प्रधानमंत्री की फोटो लगा रखी है. जिसे लेकर दबाव बनाया जा रहा है. यह तो अभिव्यक्ति और स्वतंत्रता का अधिकार है. उसमें पुलिस आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगी. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दे दिए हैं. गौरतलब है कि इंदौर का यह ऐसा पहला मामला है जब किसी मुस्लिम युवक को प्रधानमंत्री की फोटो लगाने के लिये घर से बेदखल करने की बात कही जा रही है.
Ujjain: कर्ज से डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने मुंबई गया शख्स, बदमाशों के साथ मिलकर किया ये कांड