Lata Mangeshkar: जानिए लता दीदी के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह अपने सबसे पसंदीदा शहर इंदौर कभी वापस नहीं गईं
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को इंदौर से बहुत लगाव था. उनके रिश्तेदार अभी भी इस शहर में रहते हैं. इंदौर और लता जी से जुडी कुछ खट्टी-मीठी यादें शेयर की उनकी नातिन दिव्या प्रगट ने.
Lata Mangeshkar's Granddaughter Divya Pragat shares sweet memories related to Her: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर से गहरा नाता रहा है. वहीं उनके जरिये इंदौर को लेकर शेयर की गई यादों की एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने बताया कि, "वह इंदौर में अपने परिवार के साथ आती थीं और मुझे बहुत अच्छा लगता था." उन्होंने इस वायरल पोस्ट में इंदौर में खाने की की बात करते हुए लता मंगेशकर ने कहा कि, "सर्राफा में दही बड़े और दूसरी चीजें खाती थी, यह मुझे बहुत अच्छा लगता था." इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि, "इंदौर कमाल की चीज़ है."
लता जी जब भी इंदौर आतीं, अपनी नातिन दिव्या प्रगट के यहां ठहरती थीं
स्वर कोकिला के लंबी बीमारी के बाद रविवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया है. जिसको लेकर इंदौर में रह रहे उनके परिवार के सदस्य और उनके नाती श्रीमती दिव्या प्रगट से बात की गई. बातचीत में उनकी नातिन श्रीमती दिव्या प्रगट ने बताया कि, "स्वर कोकिला के घर वह ग्रीष्मकालीन छुट्टियां बिताने हर साल जाती थी और अधिकतर समय उन्हीं के साथ बिताया करती थी. आज उनके चले जाने से मन बहुत दुखी हो गया है. वही श्रीमती दिव्या ने आगे बताया कि, "इंदौर से लता नानी का गहरा नाता रहा है, उनका जब भी इंदौर आना होता था, तो वह उनके घर ही रुकती थीं.
विरोध से नाराज फिर कभी नहीं लौटीं इंदौर
लता जी की नातिन श्रीमती दिव्या प्रगट ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि, "एक बार की घटना से नाराज लता नानी फिर लौटकर इंदौर नहीं आयीं." दरअसल लता मंगेशकर इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. लेकिन कार्यक्रम में विरोध से नाराज लता जी ने फिर इंदौर वापस नहीं आने की बात कही थी, जो कि सही भी साबित हुई. उनकी नातिन ने कहा, "आज लता नानी इस दुनिया में नहीं हैं, उनके चाहने वाले करोड़ों प्रशंसकों को गहरा दुख हो रहा है."
इंदौर के नारायण बाग में रहने वाली दिव्या प्रगट ने बताया कि, "आखरी बार लता नानी से 5 साल बात पहले हुई थी." उन्होंने कहा कि लता नानी जी का यूं चले जाना देश के लिए बड़ी छति है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के रिश्तेदार आज भी इंदौर में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब भी समर वेकेशन होता था तो लता नानी के घर जाकर छुट्टियां बिताया करते थे. आज वह इस दुनिया में नहीं रहीं, इससे परिवार पर आघात पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: