Indore News: शासकीय नवीन विधि कॉलेज (GNLC Indore) में उपजे विवादित किताब मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के आदेश के बाद पुलिस ने इस मामले में प्रिंसिपल सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया था. अब मामले में कार्रवाई करते हुए इंदौर पुलिस ने किताब की राइटर फरहत खान को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पिछले दिनों इंदौर के शासकीय नवीन विधि कॉलेज में पड़ाई जा रही विवादित 'सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति' नाम की पुस्तक को लेकर जमकर हंगामा खड़ा हुआ था. विवाद बढ़ा तो कॉलेज प्रिंसिपल इनामुर्रहमान ने इस्तीफा दे दिया. बढ़ते विवाद को देख प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए.
250 स्टूडेंट्स और 17 टीचर्स के बयान दर्ज
इसपर इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने लेखिका फरहत खान, प्रिंसिपल इनामुर्रहमान, प्रोफेसर मौजीज बैग सहित किताब के पब्लिशर पर केस दर्ज किया था. वहीं, पूरे मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर 7 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी. जहां पिछले दो दिन पहले जांच कमेटी की टीम कॉलेज पहुंची और करीब 250 स्टूडेंट्स के बयान दर्ज किए. वहीं, कॉलेज के 17 शिक्षकों के बयान भी लिए गए.
एक और किताब का मामला आया सामने
एसीपी दिसेश अग्रवाल ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद से ही लेखिका फरार चल रही थी. उनकी लोकेशन ट्रैक की गई तो मालूम हुआ कि वह सेंधवा होते हुए पुणे की तरफ जा रही थीं. इसके बाद फरहत खान को एक हॉस्पिटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया. वहीं, तीन अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लेखिका फरहत खान को पुणे के एक हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया गया है. फरहत खान हॉस्पिटल में डायलिसिस करवाने जा रही थीं. उसी दौरान पुणेकी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य किताब का मामला भी सामने आया है, जिसपर जांच जारी है. अगर उसमें कुछ भी विवादित कंटेंट पाए जाते हैं तो उसे भी केस में जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Betul Borewell Update: तन्मय के रेस्क्यू ऑपरेशन को बीते 62 घंटे, अभी भी 2 फीट की खुदाई बाकी