Leopard Rescued In Indore: इंदौर के आरआर कैट में घूम रहे तेंदुए को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर ही लिया. पिछले 5 दिनों से या तेंदुआ वन विभाग को परेशान कर रहा था और लोगों में दहशत फैली हुई थी. आज इस तेंदुए को वन विभाग के पिंजरे में बंद करके इंदौर की चिड़ियाघर लाया गया जहां उसका परीक्षण किया जा रहा है. दरअसल तेंदुआ भूखा था और खाने की तलाश में भटक रहा था इसी दौरान वह पिंजरे में कैद हो गया.
वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरआर कैट में दो तेंदुए घूमने की जानकारी 10 मार्च को मिली थी. उसके बाद यहां पिंजरा लगाया गया और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई. 5 दिन की मेहनत के दौरान लगातार इन दोनों तेंदुए की सर्चिंग की गई और अब कॉलोनी के सघन क्षेत्र में दो पिंजरे भी लगाए गए थे. इनमें से एक पिंजरे में एक तेंदुआ पकड़ में आ गया है.
अभी पकड़ में नहीं आया दूसरा तेंदुआ
जो तेंदुआ पकड़ में आया है उसकी उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है. पिंजरे में मवेशी को देखकर तेंदुआ उसके अंदर घुसा और कैद हो गया. तेंदुए को इंदौर के चिड़ियाघर भेजा गया है. वहीं अन्य तेंदुए को पकड़ने के लिए दो पिंजरे और लगाए गए हैं. दरअसल दूसरा तेंदुआ अभी पकड़ में नहीं आया है. इधर चिड़ियाघर प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने कहा कि जिस तेंदुए को चिड़ियाघर में लाया गया है, उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
ऐसा है आरआर केट कैंपस
इंदौर का आरआर कैट कैंपस 1500 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है इसमें खुला क्षेत्र भी है और जंगल की तरह शक्ल ले चुका है. इसलिए यहां पर तेंदुए घूमते हैं. इस कैंपस में 1000 से ज्यादा परिवार रहते हैं. इस पूरे कैंपस की सुरक्षा सीआईएसएफ के पास है. हालांकि यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ नजर नहीं आ रहा है. जिस स्थान पर तेंदुआ देखे गए थे वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इंदौर में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, अंतर सिंह दरबार और पंकज संघवी BJP में शामिल