MP BJP List: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रायशुमारी कर ली है और पदाधिकारियों ने अपनी पसंद के नाम भी लिफाफे में लिखकर संगठन स्तर तक पहुंचा दिए हैं. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी इस बार इंदौर में कोई नया प्रयोग कर सकती है और महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा जा सकता है.


इसी बीच इंदौर के सोशल मीडिया पर अब एक बात चल पड़ी है जहां ज्यादातर लोग यह कह रहे हैं कि बीजेपी ने हमेशा से ही चौंकाने का काम किया है और पिछले कुछ सालों में देखें तो कई ऐसे नाम उभर कर सामने आए हैं जो किसी ने सोचा ही नहीं था. उदाहरण के लिए अगर इंदौर महापौर पद की बात करें तो इसके लिए पुष्यमित्र भार्गव का नाम भी अचानक सामने आया था. 


क्यों शुरू हुई अटकलें?


इसके अलावा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर भी खूब कयास लगाए गए लेकिन डॉक्टर मोहन यादव का नाम अचानक से भरकर सामने आया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों को भी विधायक का चुनाव लड़वाया गया जो लोगों के लिए चौंकाने का विषय था. अब माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी कोई नया प्रयोग कर सकती है.


इंदौर की बात करें तो इंदौर में बीजेपी की और से महिला सांसद के तौर पर सुमित्रा महाजन ने आठ संसदीय कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरे किए. 40 साल लगातार सुमित्रा महाजन इंदौर से सांसद रही और लोकसभा की स्पीकर भी बनी. इसके बाद इंदौर में शंकर लालवानी के हाथों में कमान दे दी गई और पिछले चुनाव में शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाकर उतारा गया. लेकिन इस बार सियासी गलियारों में चर्चा है कि किसी महिला उम्मीदवार को इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी बना सकती है. 


किन नामों की है चर्चा?


इनमें तीन नाम प्रमुख है जिनमें डॉक्टर दिव्या गुप्ता, कविता पाटीदार और डॉक्टर आयुषी देशमुख को भारतीय जनता पार्टी इनमें से किसी एक को अपना प्रत्याशी बना सकती है. हालांकि सियासी चर्चाओं से दूर बीजेपी के समीकरण अलग हैं और इस बार लोकसभा में विजय का बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा यह अभी तय होना बाकी है.


डॉक्टर दिव्या नागपाल गुप्ता
लिस्ट में पहला नाम डॉक्टर दिव्या नागपाल गुप्ता (Dr. Divya Nagpal Gupta) को केंद्र सरकार ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) का सदस्य नियुक्त किया है. दिव्या गुप्ता बीजेपी से जुड़ी हैं और डेली कॉलेज में बोर्ड के चुनाव भी लड़ चुकी हैं. 


वे नगर निगम चुनाव में चुनाव संचालन समिति में भी शामिल थीं. इसके अलावा वे सामाजिक रूप से भी बेहद सक्रिय रहती हैं. दिव्या ने ज्वाला संगठन के नाम से महिला सशक्तिकरण पर काम शुरू किया. इस ग्रुप में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इनकी संस्था कई रिकॉर्ड भी बना चुकी है.


डॉ आयुषी उदय देशमुख
लिस्ट में दूसरा नाम डॉ आयुषी उदय देशमुख की बात करें तो वे दिवंगत भय्यू जी महाराज की पत्नी है और डिजिटल मार्केटिंग में MBA डिग्री ले चुकी हैं. इसके अलावा सूर्योदय आश्रम का संचालन उन्हीं के हाथों में है और महाराष्ट्रीयन समाज में उनकी गहरी पैठ है.


कविता पाटीदार
लिस्ट में तीसरा नाम कविता पाटीदार राज्यसभा सदस्य हैं और भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं. कविता के पिता भेरूलाल पाटीदार मध्यप्रदेश विधानसभा (1993-1998) के अध्यक्ष रहे वही कविता पाटीदार LLM की हुई हैं. कविता पाटीदार बीजेपी प्रदेश महामंत्री और इंदौर जिला पंचायत में अध्यक्ष रही हैं. यानि कविता पाटीदार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का ऐसा चेहरा कहा जा सकता है जो पिछड़ा वर्ग से है.


Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की तारीफ में कमलनाथ बोले, 'मन की बात करने के बजाय...'