इंदौर में युवा वोटर्स बनेंगे उम्मीदवारों के 'भाग्यविधाता', कांग्रेस-बीजेपी ने साधने में झोंकी ताकत
Indore Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होगा. इस सीट पर गुरुवार (18 अप्रैल) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस सीट पर 27 लाख से अधिक मतदाता प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.
Indore Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों पर चरणों में मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग के जरिये घोषित शेड्यूल के मुताबिक, इंदौर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होगा और इसके लिए अधिसूचना आज गुरुवार (18 अप्रैल) को जारी होगी.
इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू होगा. कलेक्टर और जिला निर्वाचन कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र निर्धारित तिथि और समय पर जमा किए जा सकते हैं. इंदौर सीट से बीजेपी से शंकर सिंह लालवानी और कांग्रेस से अक्षय बम मैदान में हैं.
13 मई सोमवार को मतदान
इंदौर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होगा और मतों की गिनती 4 जून 2024 को किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग जरिये जारी शेड्यूल के मुताबिक, यहां पर निर्वाचन की अधिसूचना 18 अप्रैल (गुरुवार) को जारी होगी. इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
इंदौर सीट से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन फॉर्म जमा किये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में दिए जा सकेंगे.
रविवार (21 अप्रैल) को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होगा. प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच का काम 26 अप्रैल को होगा. उम्मीदवार 29 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.
इस बार भी युवा वोटर्स की अहम भूमिका
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी युवा वोटर्स अहम भूमिका निभाने वाले हैं. इंदौर के युवा वोटर्स पर सियासी दल विशेष फोकस कर रहे हैं. युवाओं के लिए इंफ्लुएंसर्स की मीटिंग आयोजित की जा चुकी है, जो सोशल मीडिया के जरिए युवाओं की टोली को साधने का काम करेगी.
इंदौर जिले में भी युवाओं की अच्छी खासी संख्या है. इसी बूते पर बीजेपी और कांग्रेस जीत की राह आसान करना चाह रही हैं. आंकड़ों के अनुसार, इस बार इंदौर लोकसभा चुनाव में 21 फीसदी ज्यादा युवा वोटर्स जुड़े हैं. यही वजह है कि सियासी दलों का युवा मतदाताओं पर विशेष फोकस है.
इंदौर में युवा वोटर्स का आंकड़ा
इंदौर जिले में कुल 27 लाख 92 हजार 221 मतदाता हैं. इनमें युवा वोटरों की संख्या 6 लाख 60 हजार 761 है. इसका ये मतलब है कि इंदौर में कुल वोटर्स का 23.66 फीसदी युवा मतदाता हैं. विधानसभा 1 में कुल 3 लाख 69 हजार 147 मतदाता है. इनमें से कुल 86 हजार 710 युवा मतदाता है यानी टोटल वोटर्स का कुल 23.48 प्रतिशत युवा मतदाता हैं.
विधानसभावार युवा वोटर्स का आंकड़ा
इसी तरह इंदौर विधानसभा- 2 में कुल 3 लाख 51 हजार 582 मतदाता है. इनमें से कुल 76 हजार 87 युवा मतदाता है यानी कुल 21.64 प्रतिशत युवा मतदाता हैं. इंदौर विधानसभा- 3 में कुल 1 लाख 87 हजार 717 मतदाता हैं. जिनमें युवा वोटर 41 हजार 316 है, यानी कुल 22.09 फीसदी युवा मतदाता हैं.
इंदौर विधानसभा-4 में कुल 2 लाख 42 हजार 522 मतदादा है. इनमें से कुल 52 हजार 481 युवा मतदाता हैं यानी कुल 21.63 फीसदी युवा मतदाता हैं. विधानसभा- 5 में कुल 4 लाख 16 हजार 855 मतदाता है, इनमें कुल 95 हजार 240 यानी कुल 22.84 फीसदी युवा मतदाता हैं.
विधानसभा महू में कुल 2 लाख 82 हजार 174 मतदाता है. इनमें से कुल युवा मतदाता 74 हजार 429 हैं, यानी कुल 26.37 फीसदी युवा मतदाता हैं. विधानसभा सांवेर में कुल 3 लाख 6 हजार 761 मतदाता हैं, इनमें से कुल 79 हजार 459 युवा वोटर्स यानी 25.90 फीसदी युवा मतदाता हैं.
विधानसभा देपालपुर में कुल 2 लाख 70 हजार 766 मतदाता हैं. इनमें से 67 हजार 110 यानी कुल 24.78 फीसदी युवा मतदाता हैं. इसी तरह विधानसभा राऊ में कुल 3 लाख 64 हजार 697 मतदाता हैं. इनमें से कुल 87 हजार 929 यानी कुल 24.11 फीसदी युवा मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: एमपी की 6 सीटों पर जीत के लिए PM मोदी और राहुल गांधी ने बहाया पसीना, CM मोहन ने इस मामले में मारी बाजी