Indore: लेबर इंस्पेक्टर 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ने जाल बिछाकर की कार्रवाई
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने लेबर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर ने फरियादी से रिश्वत की मांग की थी.
Indore News: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने लेबर इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर ने फरियादी से रिश्वत की मांग की थी. फरियादी शिवानी शर्मा की एक फर्म तिरुपति हर्ब्स कुंजीर एवेन्यू अंजनी नगर में थी. लेबर इंस्पेक्टर मनोज सिंह तोमर ने फर्म का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उसने फर्म में कई अनियमितताओं को उजागर करने का दावा किया. फर्म में 18 वर्ष से कम उम्र का लेबर, वेतन कम देने, ESIC बीमा और बोनस नहीं होने की कमी, लेबरों के खातों में वेतन नहीं देने का प्रकरण दर्ज किया गया था.
मामले को निपटाने के लिए 10 हजार में हुआ सौदा तय
प्रकरण को निपटाने के लिए लेबर इंस्पेक्टर मनोज सिंह तोमर फरियादी शिवानी शर्मा से 25 हजार रुपए की मांग की जा रही थी. शिवानी शर्मा ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त ने रिश्वतखोर लेबर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने की योजना बनाई. फरियादी और लेबर इंस्पेक्टर के बीच प्रथम किस्त का 10 हजार रुपए सोमवार को देना तय हुआ.
लेबर इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने किया रंगे हाथ अरेस्ट
घात में लगी लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को नकदी मिलते ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में कार्रवाई की गई है. गोरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पहले भी कई कार्रवाई की है. कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है. भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. मजबूरी का फायदा उठाकर रिश्वतखोर अधिकारी मालामाल हो रहे हैं.
Ujjain News: खेल-खेल में झूला बन गया फांसी का फंदा, दम घुटने से मासूम बच्ची की मौत